ADB ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शर्मसार कर दिया ?

0
Asian-Development-Bank

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों काफी शर्मिदगी झेल रहे हैं. इसकी वजह है एडीबी की इंकार. दरअसल मनीला स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने पाकिस्तान को 3.4 अरब डॉलर की मदद देने से इंकार कर दिया है.

पाकिस्तान का बड़ी उम्मीद थी कि उसे एडीबी कर्ज दे देगा. पाकिस्तान ने भी कहा था कि उसे एडीबी से 3.4 अरब डॉलर का बजट सपोर्ट मिलेगा. पाकिस्तान सरकार ने ही इसका एलान किया था कि एडीबी 3.4 अरब डॉलर पाकिस्तान को बजट सपोर्ट के रूप में देगा.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के आर्थिक सलाहकार डॉ अब्दुल हफ़ीज़ शेख ने तो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया था कि एडीबी के दो सीनियर अधिकारियों से पाकिस्तान को मदद करने की पुष्टि की है. डॉ शेख ने कहा था एडीबी पाकिस्तान को बजट सपोर्ट के तौर पर 3.4 अरब डॉलर की राशि देगा. शेख ने यहां तक कहा था,

एडीबी 3.4 अरब डॉलर बजट सपोर्ट के तौर पर देगा, जिससे हम अर्थव्यवस्था में सुधार और स्थिरता लाने की कोशिश करेंगे.यह मदद हमारी अर्थव्यवस्था में परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त होगी. हम आर्थिक सुधारों में एडीबी की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं.’

एक तरफ पाकिस्तान के अहम अधिकारी का ये बयान और दूसरी तरफ इस्लामाबाद स्थित एडीबी कार्यालय का कहना कि वो कोई कर्ज नहीं दे रहा है. रविवार को छुट्टी के दिन एडीबी ने बयान जारी किया और कहा कि वो पाकिस्तान सरकार की घोषणा से ख़ुद को अलग करता है. पाकिस्तान एडीबी के निदेशक शिओहोंग यांग ने कहा,

यह बातचीत अभी चल रही है. अगर कोई क़र्ज़ पर फ़ैसला होता है तो इसे लेकर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी.”

एडीबी के इस बयान के बाद पाकिस्तान को काफी शर्मिदगी झेलनी पड़ रही है. कहा जा रहा है कि सरकार को बिना किसी फाइनल हुई बातचीत को किसी निर्णय की शक्ल में घोषित नहीं करना चाहिए था. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने आईएमए से 6 अरब डॉलर के कर्ज लिया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान पर दबाव है कि अगले 12 महीने में 700 अरब रुपए के फंड की व्यवस्था करे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *