किन जोंग उन को मिली ट्रंप की चिट्ठी, किम ने कहा- ‘खूबसूरत है’

0
किंम जोंग उन को मिली ट्रंप की चिट्ठी

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक चिट्ठी मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रंप की चिट्ठी को पढ़कर किम जोंग उन खुश हो गया है और उसने कहा है कि ट्रंप ने चट्ठी में अद्भुत बातें लिखी हैं. वो बातें क्या हैं ये तो पता नहीं चल रहा है लेकिन इससे ये उम्मीद जरूर बनी है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाली में लगे ट्रंप की उम्मीदें मरी नहीं हैं.

ट्रंप की चिट्ठी के बारे में किम जोंग उन ने कहा है कि ये ‘ब्यूटीफुल नोट’ है. इस चिट्ठी के बारे में उत्तर कोरियाई न्यूज़ एजेंसी केसीएनए ने बताया. केसीएनए की रविवार को प्रकाशिक हुई रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन के लिए लिखे गए ट्रंप के पर्सनल नोट में अच्छी बातें हैं जिससे उत्तर कोरिया को नेता काफी खुश हुआ है. और उसने जानकारी दी है कि ट्रंप ने एक्सीलेंट कंटेट लिखा है.

किम ने कहा है कि ट्रंप ने एक खूबसूरत चिट्ठी लिखी है. इसके बारे में अभी व्हाइट हाउस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आको बता दें इसी साल फरवरी में वियतनाम की राजधानी हनोई में किम जोंग उन और ट्रंप की मुलाकात हुई थी. लेकिन इस मुलाकात में कोई कामयाबी नहीं मिली थी. उसके बाद किम जोंग उन ने ट्रंप को एक चिट्ठी लिखी थी जिसके जवाब में ट्रंप ने किम को चिट्ठी लिखी.

अमेरिकी अधिकारियों की माने तो अभी दोनों देशों के बीच अगली बातचीत को लेकर कोई विचार नहीं चल रहा लेकिन बातचीत खत्म हो गई है ऐसा भी नहीं है. नार्थ कोरिया के न्यूक्लियर वेपन प्रोग्राम को बंद कराने की दिशा में अमेरिका लगातार प्रयासरत है. आपको बता दें कि अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जी इन से मुलाकात करेंगे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *