बिश्केक में मोदी और इमरान खान के बीच क्या बात हुई ?

0
'Imran Khan Modi should not say Hitler'

बिश्केक में हुए शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशने (SCO) शिखर सम्मेलन में आखिरी दिन वो हुआ जिसकी उम्मीद कम ही लोगों को थी. जीहां SCO के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बातचीत हुई. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत पहुंच गए हैं लेकिन सभी ये जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या बातचीत हुई. हालांकि भारत का कहना है कि मोदी ने इमरान का औपचारिक अभिवादन भर लिया है.

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हुए SCO शिखर सम्मेलन में वैश्विक सुरक्षा स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों के बीच संपर्क और अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्त्व के मुद्दों पर भारत ने खास चर्चा की. चुंकि इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी पहुंचे थे. और इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर विशेष तौर पर बात की तो पाकिस्तान को सबक भी मिला. लेकिन कहा ये जा रहा था कि मोदी इमरान से मुलाकात नहीं करेंगे. क्योंकि पुलवामा अटैक और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पैदा हुआ तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है. इसी लिए पीएम मोदी ने पाकिस्तान की हवाई सीमा का भी इस्तेमाल नहीं किया था औऱ वो ओमान के रास्ते बिश्केक गए थे.

आपको बता दें कि कि र्गिस्तान में बिश्केक में हुए इस सम्मेलन में मोदी और इमरान खान दो दिनों के अंदर 9 घंटे तक एक ही कमरे में थे लेकिन दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई. हां ये जरूर है कि दोनों नेता कैमरे की नजरों से दूर कुछ मिनटों के लिए लाउंज में मिले. दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया और हाथ भी मिलाए. इस मुलाकात के बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने कितना वक्त साथ में बिताया ये इसलिए नहीं बता सकते क्योंकि ‘मेरे पास स्टॉप वॉच नहीं थी।’  आपको बता दें कि कुरैशी ने ही दोनों नेताओं के मुलाकात की पुष्टि की. उन्होंने बताया, ‘दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया।’ उनके मुताबिक, खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को चुनावों में मिली जीत के लिए बधाई भी दी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *