‘भाजपा मोदी-शाह की कभी नहीं हो सकती’
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने से ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में है. नितिन गडकरी ने व्यक्ति केंद्रित पार्टी होने के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि भाजपा व्यक्ति केंद्रित नहीं, विचारधारा पर आधारित पार्टी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ना तो अटल-आडवाणी की है और मोदी-शाह की
न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में नितित गडकरी ने खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा है, “यह पार्टी न कभी केवल अटलजी की बनी, न कभी अडवाणीजी की बनी, न ही यह अमित शाह या नरेंद्र मोदी की पार्टी बन सकती है. गडकरी ने कहा है कि भाजपा विचारधारा पर आधारित पार्टी है, इसलिए यह कहना गलत है कि भाजपा मोदी केंद्रित पार्टी बन गई है।”
नितिन गडकरी ने ये भी कहा है कि भाजपा और मोदी एक दूसरे के पूरक हैं.गडकरी से जब पूछा गया कि क्या 1976 में कांग्रेस के नारे ‘इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा’ की तरह ही भाजपा, मोदी ही भाजपा और भाजपा ही मोदी बन गई है. उन्होंने जवाब दिया, भाजपा कभी व्यक्ति केंद्रित पार्टी नहीं बनेगी. गडकरी ने स्पष्ट कहा है कि बीजेपी पर कभी एक परिवार का राज नहीं हो सकता. नितिन गडकरी ने कहा है कि चुनाव में बीजेपी 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी.