लोकसभा चुनाव से पहले इस मोर्चे पर राहुल गांधी ने मोदी को हराया

0
rahul gandhi

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो चुका है. अब सातंवा और आखिरी चरण 19 मई को होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे. चुनाव के नतीजे आने से पहले राहुल गांधी नरेंद्र मोदी से एक मोर्चे पर जीत गए हैं. वो मोर्चा है सोशल मीडिया का. जीहां राहुल गांधी ने ट्विटर पर मोदी को शिकस्त दे दी है.

देश के बड़े राजनेताओं के ट्विटर अकाउंटों को लेकर एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहीं ज़्यादा है. इंडिया टुडे ने एक अक्टूबर, 2018 से 30 अप्रैल, 2019 के बीच किए आकलन के आधार पर बताया कि राहुल गांधी का ट्वीट औसतन 7661 बार रीट्वीट किया जाता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट औसतन 2984 बार रीट्वीट होता है.

राहुल की लोकप्रियता का राज क्या ?

ये रिपोर्ट बताती है कि अपने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं. ट्विटर पर ट्वीट रीट्वीट करने के लिए मामले में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी से करीब ढाई गुना आगे हैं. और उनके आसपास भी कोई राजनेता नहीं है. गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी की छवि बदली है और लोग उनकी बात का गंभीरता से लेने लगे हैं. दिसंबर 2017 के बाद सीएडीएस ने देश के 19 राज्यों में सर्वे कराया था जिसके मुताबिक नरेंद्र मोदी के घटी थी और राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ था.

नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर चार करोड़ 72 लाख फॉलोवर हैं. राहुल गांधी के ट्विटर पर 94 लाख फॉलोवर हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है. स्क्रोल वेबसाइट ने एक मई, 2019 से सात मई, 2019 के बीच राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के ट्वीट का विश्लेषण किया तो ये स्पष्ट हुआ कि इन सात दिनों में राहुल गांधी ने कुल 14 और नरेंद्र मोदी ने क़रीब 91 ट्वीट किए. यानी मोदी राहुल से ज्यादा ट्विटर पर सक्रिय हैं लेकिन लेकिन प्रतिक्रियाओं के मामले में वे राहुल गांधी से पिछड़ते दिखते हैं.

रीट्वीट और लाइक्स में राहुल मोदी से आगे

नरेंद्र मोदी को इन सात दिनों में किए ट्वीटों के लिए क़रीब 19 लाख 54,000 बार लाइक किया गया. उनके हरेक ट्वीट को औसतन क़रीब 21,473 बार लाइक किया गया. ट्विटर फ़ॉलोइंग के हिसाब से उनके ट्वीट 4.13 प्रतिशत की दर से पसंद किए गए. वहीं, राहुल गांधी के मात्र 14 ट्वीटों को तीन लाख 96,000 बार लाइक किया गया और उन्हें औसतन 28,286 लाइक मिले. रीट्वीट के मामले में भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकस्त देते नजर आते हैं. राहुल के 14 ट्वीटों को कुल एक लाख 7,700 बार रीट्वीट किया गया. इस हिसाब से उनके हरेक ट्वीट को औसतन 7,693 रीट्वीट्स मिले. वहीं, नरेंद्र मोदी के 91 ट्वीटों को क़रीब चार लाख 54,000 रीट्वीट मिले और हरेक ट्वीट को औसतन 4,990 बार रीट्वीट किया गया.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *