राष्ट्रवाद की आड़ में मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं मोदी

0
priynaka gandhi

प्रियंका गांधी लगातार नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस महासचिव बनने के बाद लगातार रैलियों में वो मोदी सरकार की आलोचना कर रही है. अब उन्होंने कहा है कि बीजेपी आम आदमी से जुड़े असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रवाद की आड़ ले रही है.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा, ‘भाजपा के राष्ट्रवाद में आम आदमी की कोई अहमियत नहीं है.’ उन्होंने इस दौरान तमाम सवालों के ज़वाब दिए. प्रियंका गांधी ने ‘अमीरों के चौकीदार’ संबंधी कांग्रेस के नारे के बारे में उन्होंने बताया कि पश्चिमी

‘उत्तर प्रदेश के एक किसान ने उन्हें यह कहा था. यानी यह आम आदमी के दिमाग़ की उपज है. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोग नरेंद्र मोदी की सरकार के बारे में क्या सोच रहे हैं. ज़मीन पर उसकी सच्चाई क्या है.’

‘हम लगातार उनसे (भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कह रहे हैं कि देश के लोगों की आवाज़ सुनिए. किसानों की बात सुनिए. युवाओं, सैनिकों, कामग़ारों, महिलाओं की आवाज़ सुनिए. यही सब मिलकर तो राष्ट्रवाद का निर्माण करते हैं. लेकिन भाजपा का राष्ट्रवाद मोदी के नाम से शुरू होता है और उन्हीं पर ख़त्म हो जाता है. यही वज़ह है कि वे ‘मोदी की सेना’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर देश के सैनिकों का अपमान करने से भी नहीं चूकते.’

प्रियंका ने कहा, ‘भाजपा का हर नेता पाकिस्तान की बात कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस के नेता हिंदुस्तान की बात करते हैं. वे हिंदुस्तान के मसलों की बात करते हैं. हिंदुस्तानियों की समस्याओं की बात कर रहे हैं. इसी से आपको ज़वाब मिल सकता है कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है या भाजपा.’

प्रियंका गांधी लगातार मोदी सरकार की आलोचना कर रही हैं और पीएम मोदी के कामकाज पर सवाल उठा रही हैं. प्रियंका गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार पांच साल में फेल रही है और चुनाव के समय मोदी मुद्दों से चुनाव भटका रहे हैं और राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं.  

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *