प्रियंका गांधी ने मोदी पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा – ‘जब नाश मनुष पर छाता है पहले विवेक मर जाता है’
देश में चुनावी
माहौल अपने चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस के दोनों धुरंधर आमने-सामने हैं. राजीव
गांधी को लेकर मोदी के बयान के बाद राहुल गांधी के प्रहार से अचेत बीजेपी पर अब
प्रियंका गांधी टूट पड़ी है. प्रियंका गांधी ने राष्ट्रकवि दिनकर की कविता का पाठ
करते हुए मोदी पर निशाना साधा
हरियाणा में अंबाला में एक रैली के दौरान प्रियंका गांधी पूरे रंग में दिखाई दीं. प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक कहने पर हमलावर रुख अपनाया हुआ है. पहले प्रियंका ने ट्वीट करके मोदी को घेरा था. अब राजीव गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है. अंबाला में रैली के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से करते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविता का जिक्र किया.
प्रियंका गांधी ने राष्ट्रकवि दिनकर की कविता ‘ हां हां दुर्योधन मार मुझे’ गाते हुए पीएम मोदी को अहंकारी बताया. प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया और पश्चिम बंगाल की रैली में बीजेपी चीफ अमित शाह ने कहा कि प्रियंका ने मोदी की तुलना दुर्योधन से की. दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन है, 23 मई (काउंटिंग) को साबित हो जाएगा.
क्या कहा था प्रियंका गांधी ने ?
अंबाला की रैली में प्रियंका गांधी ने कहा था कि ‘चुनाव के प्रचार में बीजेपी के नेता कभी ये नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए थे, वे पूरे किए या नहीं. कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं, तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं उन्होंने मेरे शहीद पिता का अपमान किया है’ उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव किसी एक परिवार के बारे में नहीं है, ये उन सभी परिवार के बारे में हैं जिनकी उम्मीदें और आशाएं इस प्रधानमंत्री ने पूरी तरह तोड़ दी है.