पांच साल की उपलब्धियां के जवाब में बीजेपी सांसद बोले- ‘भारत माता की जय’

दिल्ली में सात सीटों पर वोटिंग होनी है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुईं हैं. इसी प्रचार के दौरान पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा जब प्रचार के लिए पहुंचे तो उनके साथ अजीब स्थिति हो गई.
बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. वो एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. प्रवेश वर्मा और संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मतदाताओं के बीच बातचीत हो रही थी. इसी बातचीत के दौरान एक मतदाता ने प्रवेश वर्मा से पूछा कि बीते पांच सालों में उन्होंने विकास के कितने काम कराए हैं.
Also Read:
- CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने Supreme court में किया बड़ा काम, महिलाओं को होगा फायदा
- कैसे हैक हुआ देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS ?
- Gujrat election: 99 के फेर में फंसी BJP, मोदी-शाह की उड़ी नींद !
- Jay Shah को अब यहां मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी होगी हैरानी
- ‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
अब नेताजी के पास कुछ कहने के लिए हो तो कहें, कहने के लिए तो कुछ था नहीं तो प्रवेश वर्मा ने कुछ पर्चों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप इसे पढ़ लेना, जवाब मिल जाएगा. लेकिन सभा में आए दूसरे लोगों ने कहा कि हमें पर्चा नहीं पढ़ना बल्कि आपके मुंह से जानकारी सुननी है. इस सवाल से बचने की कोशिश में प्रवेश वर्मा ने कहा,
‘क्या किसी और को भी कुछ पूछना है?’ लोगों के ‘नहीं’ में जवाब आने के बाद प्रवेश वर्मा ने सभा में आए लोगों से उनके हाथ खड़े करवाकर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगवा दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने लोकसभा को पिछला चुनाव भी इसी संसदीय सीट से लड़ा था. इस आम चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर महाबल मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से बलबीर सिंह जाखड़ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी इस चुनाव को इस चुनाव में राष्ट्रवाद से उम्मीद है और इसी के सहारे प्रवेश वर्मा चुनाव जीतना चाहते है.