सलमान खुर्शीद ने योगी से कहा ‘रिश्ते में हम उनके बाप लगते हैं’

0
Salman_Khurshid

PTI

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को टिकट दिया है. सलमान खुर्शीद यहां से 2009 में चुनाव जीत चुके हैं लेकिन इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के मुकेश राजपूत और महागठबंधन के मनोज अग्रवाल से है. सलमान खुर्शीद ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बयान देते हुए कहा कहा कि ‘रिश्ते में हम उनके बाप लगते हैं’.

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election 2019: सलमान खुर्शीद ने योगी आदित्यनाथ को ‘गोशाला में बहस’ की चुनौती दी, और कहा है कि रिश्ते में उनके बाप लगते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेता जो मुंह में आ रहा है वो बोल रहे हैं. विवादित बयानों पर बवाल भी हो रहा है और चुनाव आयोग कार्रवाई भी कर रहा  है लेकिन नेता पर कोई असर नहीं हो रहा.

नेता बेलगाम, खुर्शीद का बयान

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विवादित बयान देने वालों नेताओं की फेहरिस्त में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी शामिल हो गए हैं उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. एक वीडियो में सलमान खुर्शीद मोदी की आलोचना करते हुए कह रहे हैं,

मुझे इस बात की खुशी है कि योगी आदित्यनाथ मुझसे अपनी लड़ाई मानते हैं। अगर उन्होंने मेरे बारे में कुछ कहा है तो मैं सिर्फ उनसे एक प्रश्न पूछना चाहता हूं। इस पर वो जब और जहां चाहें मुझ से आकर बहस कर लें और हो सके तो किसी गौशाला में कर लें ताकि यह पता चल जाए कि गाय उनके साथ है या मेरे साथ।

योगी जी से कहिए कि रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं। अब वो उसके लिए क्या कहेंगे? बेटा बड़ा नकारा निकला।गौ माता को खाना भी नहीं पूरा पहुंचाता। किसी और से चोरी करे तो करे, समझ में आता है लेकिन जिसको मां कहा उससे चोरी किया।

सलमान खुर्शीद ने ये बयान योगी के उस बयान के प्रतिक्रिया देते हुए दिया है जिसमें योगी ने फर्रुखाबाद की एक जनसभा में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर दिल्ली के बाटला हाउस कांड को लेकर निशाना साधा था. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पूर्व विदेश मंत्री बताएं कि बाटला हाउस के आतंकियों के साथ उनके क्या संबंध थे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *