धमाकों से दहला श्रीलंका, 290 से ज्यादा लोगों की मौत

0
blast

कोलंबोः श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और 6 जगहों पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 100 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. ब्लास्ट में मरने वालों की तादाद भी करीब 250 के पार पहुंच गई है. ये धमाका ईस्टर संडे को हुआ जब लोग प्रार्थना के लिए चर्च और होटलों में जमा हुए थे.

श्रीलंका के स्थानीय समयानुसार यह धमाके 8.45 के आस-पास हुआ था. धमाकों से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. अभी तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. जानकारी के अनुसार ईस्टर संडे के दिन चर्च और होटलों सहित 6 जगहों को निशाना बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे इस्लामिक ग्रुप के शामिल होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि इसमें आईएसआईएस का भी हाथ हो सकता है. इस धमाके में जो लोग मारे गए हैं उसमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. बताया ये भी जा रहा है कि आईएसआईएस अपनी ताकत दिखाने के लिए ऐसा कर रहा है. इससे पहले न्यूजीलैंड में भी इस तरह का हमला हुआ था.

पूर्व रॉ अधिकारी आरएसएन सिंह के मुताबिक कोलंबो और न्यूजीलैंड के हमलों का पैटर्न एक है और इसकी पूरी संभावना है कि इस हमले के पीछ इस्लामिक आतंकी सगंठन आईएसआईएस का हाथ हो क्योंकि सीरिया में भले ही उसकी टेरीटरी खत्म हो गई हो लेकिन अब वो पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *