अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की अपील

0
trump

डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की अपील की है. एलिजाबेथ वॉरेन ने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के नतीजों का हवाला देते ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की अपील की है.

अमेरिकी चुनावों में रूसी दखल को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. महाभियोग की बात भी कई बात हुई है. अब डेमोक्रेट सीनेटर ने इस मामले में गंभीरता से सवाल खड़े किए हैं. वॉरेन 2020 के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में से एक हैं. एलिजाबेथ वॉरेन ट्रंप के खिलाफ यह अपील करने वाली पहली उम्मीदवार हैं. पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक मैसाच्युसेट्स से सांसद वॉरेन ने एक ट्वीट में कहा,

‘(रॉबर्ट) मूलर की रिपोर्ट में ऐसे तथ्य दिए गए हैं कि एक शत्रु विदेशी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के लिए हमारे 2016 के चुनाव पर हमला किया और डोनाल्ड ट्रंप ने उस मदद का स्वागत किया. निर्वाचित होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले की जांच को बाधित किया… इसका मतलब है कि संसद को अमेरिका के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करनी चाहिए.’

वॉरेन की ओर से ये अपील ऐसे वक्त में की गई है जब विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की 22 महीनों की जांच के नतीजों की संशोधित रिपोर्ट जारी हो चुकी है. 400 पृष्ठों से ज्यादा के दस्तावेज में कहा गया है कि ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान की रूस की हस्तक्षेप की कोशिशों के साथ मिलीभगत नहीं थी लेकिन, उसने पाया कि राष्ट्रपति रूस के हथकंडों से फायदा पाकर खुश थे और उन्होंने लगातार मूलर की जांच को बाधित करने की कोशिश की है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *