7 साल में BJP अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति 3 गुना बढ़ी

0
AMIT SHAH IN GANDHI NAGAR

TWITTER

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर से अपना नामांकन कर दिया है. ये सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की थी. लेकिन इस बार यहां अमित शाह लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन करते वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा की है जिसको लेकर विवाद हो रहा है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन किया. नामांकन में उन्होंने जानकारी दी है कि पिछले करीब सात साल में उनकी संपत्ति तीन गुना तक बढ़ोत्तरी हुई है. अमित शाहर अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी और उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है.

अमित शाहर ने अपने हलफ़नामे में बताया कि उनके पास 38.81 करोड़ की संपत्ति है जो साल 2012 में 11.79 करोड़ थी. इसमें 23.45 करोड़ की संपत्ति उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिली है. हलफनामे में बताया गया है कि उनकी और उनकी पत्नी के बचत खाते में 27.80 लाख रुपये हैं, इलके अलावा उनके पास 9.80 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉज़िट है.

अमित शाह ने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में इनकम टैक्स रिटर्न का जो ब्योरा दिया गया है उसके मुताबिक इनकी सालाना आय 2.84 करोड़ रुपये है. विपक्ष के नेता पूछ रहे हैं कि सात साल में शाह की संपत्ति तीन गुना कैसे बढ़ी. क्योंकि इससे पहले राहुल गांधी की संपत्ति को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए थे.  

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *