इलेक्शन फीवर: ‘जज साहब राहुल गांधी के PM बनने तक की मोहलत दे दीजिए’
इलेक्शन का वक्त है, एक से एक मामले सामने आ रहे हैं. अब इंदौर की फैमिली कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक टीवी कलाकार ने अपने परिवार के खर्चे की राशि देने के लिए राहुल की ‘न्याय’ योजना का जिक्र किया.
इस कलाकार अपने परिवार को राशि देने के लिए केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने तक की मोहलत मांगी है टीवी कलाकार ने कहा है कि वो अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता तब दे पाएगा जब राहुल गांधी पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा है कि राहुल जब सभी के खातों में 6000 रुपये डालेंगे तो उसमें से 4500 रुपये बीवी बच्चों के गुजारे के लिए दे पाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय सहायता योजना (न्याय) संबंधी चुनावी घोषणा पर जारी सियासी बहस के बीच एक टीवी कलाकार ने अपनी कमजोर माली हालत का दावा करते हुए यहां परिवार न्यायालय से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वो ”न्याय” के तहत मिलने वाले पैसे से पत्नी और बेटी को गुजारा भत्ता दे सकेगा.
‘न्याय’ लागू होने तक की मोहलत दें!
जनसत्ता में छपी खबर के मुताबिक इंदौर के टीवी कलाकार आनंद शर्मा ने फैमिली कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर करके ये बात कही. उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटी जो उनसे अलग रह रही है उन्हें न्याय योजना लागू होने के बाद गुजारा भत्ता दे देंगे. शर्मा के वकील मोहन पाटीदार ने शनिवार को बताया कि परिवार न्यायालय ने उनके मुवक्किल की इस याचिका पर सुनवाई के लिये 29 अप्रैल की तारीख तय की है.
4500 देने का कोर्ट ने दिया था आदेश
दरअसल फैमिली कोर्ट ने 12 मार्च को आनंद शर्मा को कहा था कि वो अपनी पत्नी को हर महीना 4,500 रुपये प्रति माह की अंतरिम भरण-पोषण राशि अदा करें. कोर्ट के इस आदेश के बाद शर्मा ने कोर्ट में याचिका दायर करके “कांग्रेस की सरकार बनने तक” रोक लगाने ती मांग की है. उन्होंने कहा है कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है. जब राहुल गांधी पीएम बनेंगे और उन्हें 6 हजार रुपये महीनां देंगे तो 4500 रुपये पत्नी को भिजवा देंगे.