‘सरकार कर रही खजाना खाली, अर्थव्यवस्था पर चोट कर डाली’

0

कांग्रेस मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार जाते-जाते खजाना खाली करके जा रही है. कांग्रेस ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 4.42 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेने की तैयारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेकी ने मोदी सरकार की उधारी योजना पर निशाना साधा है, कांग्रेस ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है. PTI की खबर के मुताबिक कांग्रेस के प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके मोदी सरकार को घेरा है. ट्वीट में उन्होंने कहा है,

‘इस साल अब तक 4.42 लाख करोड़ रुपये का उधार ले चुकी है मोदी सरकार. हर सप्ताह 17,000 करोड़ रुपये लेगी, जिससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा.’

‘जाते-जाते मोदी सरकार कर रही सरकारी खजाने को खाली, वित्तीय घाटे से अर्थव्यवस्था पर चोट कर डाली. आखिरी वक्त में अर्थव्यवस्था फ्लॉप, पर जनता के पैसे से मोदी जी टिपटॉप.’

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए उधारी योजना का एलान किया है. उधारी योजना के तहत सरकार पहली छमाही में 4.42 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी. जितना कर्ज सरकार के रही है वो इससे पहले के वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का करीब 62.3 प्रतिशत है. कांग्रेस उधारी योजना को लेक मोदी सरकार को घेर रही है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed