अर्द्धसैनिक बलों के लिए बड़ी खबर, असक्षम-अस्वस्थ जवान हटाए जाएंगे

0
अर्धसैनिक बल

अर्धसैनिक बलों के लिए बड़ी खबर ये है कि सरकार अब हर साल असक्षम या अस्वस्थ कर्मियों को हटाने की तैयारी में है. गृह मंत्रालय की नई आंकलन व्यवस्था की तहत ये किया जाएगा.

पुलवामा हमले के बाद से अर्धसैनिक बलों को लेकर खूब बातें हो रही हैं. अब खबर आ रही है कि सरकार असक्षम और अस्वस्थ जवानों को हटा सकती है. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक अर्धसैनिक बलों के लिए गृह मंत्रालय से एक नई आकलन व्यवस्था लाने को कहा है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव को लेकर शीर्ष स्तर पर विचार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि CISF, CRPF,BSF, SSB, ITBP और असम राइफल्स की लड़ाकू श्रेणियों में 55,000 से अधिक जवान खराब मेडिकल श्रेणी में हैं. हो सकता है इन जवानों पर गाज गिर सकती है, इससे पहले हाईकोर्ट ने इस बलों में कमांडेंट रैंक तक के जवानों और अधिकारियों की सेवानिवृति की उम्र 57 से बढ़ाकर 60 साल तक करने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के बाद सीपीएफ ने मंत्रालय से इसकी सिफारिश की है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *