बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने क्यों कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव होगा ही नहीं ?

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में मोदी की सुनामी चलेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि इस वक्त बीजेपी सुनामी चल रही है और इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के उन्नाव से सासंद साक्षी महाराज ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में चुनाव की जरूरत नहीं होगी, इसके लिए मैं मोदी की सुनामी को धन्यवाद देता हूं. समाचारा एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा है कि मोदी नाम की सुनामी है. उन्नाव में उन्होंने कहा,
” मोदी नाम की सुनामी है. देश में जागृति आई है. मुझे लगता है कि इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा. केवल यही चुनाव है. इस देश के लिए प्रत्याशी जितवाने का काम करें. ”
ये भी पढ़ें:
- CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने Supreme court में किया बड़ा काम, महिलाओं को होगा फायदा
- कैसे हैक हुआ देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS ?
- Gujrat election: 99 के फेर में फंसी BJP, मोदी-शाह की उड़ी नींद !
- Jay Shah को अब यहां मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी होगी हैरानी
- ‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
साक्षी महाराज के इस बयान के बाद कांगेस ने निशाना साधा है और कहा है कि साक्षी महाराज ने बीजेपी की मंशा को सामने ला दिया है. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से देश के सारे संस्थान खत्म किए जा रहे हैं अगर यही हाल रहा तो फिर देश में तानाशाही होगी. यूपी में 11 अप्रैल पहले चरण का मतदान किया जाएगा.