बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने क्यों कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव होगा ही नहीं ?
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में मोदी की सुनामी चलेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि इस वक्त बीजेपी सुनामी चल रही है और इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के उन्नाव से सासंद साक्षी महाराज ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में चुनाव की जरूरत नहीं होगी, इसके लिए मैं मोदी की सुनामी को धन्यवाद देता हूं. समाचारा एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा है कि मोदी नाम की सुनामी है. उन्नाव में उन्होंने कहा,
” मोदी नाम की सुनामी है. देश में जागृति आई है. मुझे लगता है कि इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा. केवल यही चुनाव है. इस देश के लिए प्रत्याशी जितवाने का काम करें. ”
ये भी पढ़ें:
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
- CII India Europe Business and Sustainability Conclave 2024: एजुकेशन सेक्टर में अडानी ग्रुप नया एक्सपेरिमेंट, यूरोप की बड़ी आईटी कंपनी जॉइस्ट इनोवेशन पार्क से किया एमओयू
साक्षी महाराज के इस बयान के बाद कांगेस ने निशाना साधा है और कहा है कि साक्षी महाराज ने बीजेपी की मंशा को सामने ला दिया है. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से देश के सारे संस्थान खत्म किए जा रहे हैं अगर यही हाल रहा तो फिर देश में तानाशाही होगी. यूपी में 11 अप्रैल पहले चरण का मतदान किया जाएगा.