बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने क्यों कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव होगा ही नहीं ?

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में मोदी की सुनामी चलेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि इस वक्त बीजेपी सुनामी चल रही है और इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के उन्नाव से सासंद साक्षी महाराज ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में चुनाव की जरूरत नहीं होगी, इसके लिए मैं मोदी की सुनामी को धन्यवाद देता हूं. समाचारा एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा है कि मोदी नाम की सुनामी है. उन्नाव में उन्होंने कहा,
” मोदी नाम की सुनामी है. देश में जागृति आई है. मुझे लगता है कि इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा. केवल यही चुनाव है. इस देश के लिए प्रत्याशी जितवाने का काम करें. ”
ये भी पढ़ें:
- Uttrakhand weather: उत्तराखण्ड के लिए आने वाले 3- 4 दिन हो सकते हैं खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
- Uttrakhand Agriculture: देवभूमि के इन 11 ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों को मिलेगी ग्लोबल पहचान, जानिए क्या है प्लान?
- Teeth cavity remedies: अगर आप भी दांतों के कीड़ों से हैं परेशान तो आज ही अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
- Uniforn Civil Code: पुष्कर सिंह धामी ने वो कर दिया जो नहीं कर पाया कोई CM
- Skin Care for Men: बाहर घूम कर हो गए हैं काले तो अपनाएं ये 5 असरदार घरेलू नुस्खे
साक्षी महाराज के इस बयान के बाद कांगेस ने निशाना साधा है और कहा है कि साक्षी महाराज ने बीजेपी की मंशा को सामने ला दिया है. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से देश के सारे संस्थान खत्म किए जा रहे हैं अगर यही हाल रहा तो फिर देश में तानाशाही होगी. यूपी में 11 अप्रैल पहले चरण का मतदान किया जाएगा.