लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में CWC की बैठक से कांग्रेस को क्या फायदा हो सकता है?

0

लंबे अरसे से कांग्रेस गुजरात की सत्ता से बाहर है लेकिन उसने सत्ता वापसी की उम्मीद नहीं तोड़ी है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को गुजरात में कड़ी टक्कर दी थी. राहुल गांधी पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित थे और गुजरात के चुनाव क बाद कांग्रेस मुखिया में नई ऊर्जा आई. इस ऊर्जा का असर कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में दिखाई दिया.

अब प्रियंका गांधी की राजनीति में औपचारिक एंट्री के बाद राहुल गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक अहमदाबाद में हुई. बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका गांधी और हार्दिक पटेल की हुई. हम आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति को पार्टी की सर्वोच्च इकाई माना जाता है. जितने भी नीतिगत फैसले पार्टी को करने होते हैं वो यही कार्यसमिति करती है.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यसमिति की इस बैठक के कई मायने हैं. बैठक की जगह को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. कांग्रेस गुजरात में बीजेपी की कमजोरी को भुनाना चाहती है. नरेंद्र मोदी के दिल्ली जाने के बाद राज्य में बीजेपी की पकड़ कमजोर होती गई है. कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि अगर वो पीएम मोदी को उनके घर में घेर लेती है तो बाकी राज्यों में इसका फायदा हो सकता है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed