बीजेडी लोकसभा चुनाव में 33 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव के एलान से ठीक पहले ओडिशा के सीएम और बीजेडी के मुखिया नवीन पटनायक ने एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी इस बार के चुनाव में 33 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी.
ये भी पढें:
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
- CII India Europe Business and Sustainability Conclave 2024: एजुकेशन सेक्टर में अडानी ग्रुप नया एक्सपेरिमेंट, यूरोप की बड़ी आईटी कंपनी जॉइस्ट इनोवेशन पार्क से किया एमओयू
- दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा कहां है?
- Online Gambling: लूट के तंत्र ने कानून को किया बेबस
नवीन पटनायक ने राज्य के केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान एलान किया है कि आने वाले चुनाव में महिला सशक्तीकरण के मामले में ओडिशा पूरे भारत को रास्ता दिखाएगा. उन्होंने चुनाव से ठीक पहले एक ऐसा एलान किया है कि जो महिलाओं को उनकी पार्टी की ओर खींच सकता है. चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को टिकट में 33 फीसदी आरक्षण का कार्ड खेलते हुए अन्य दलों के सामने एक चुनौती पेश की है
बीजेडी लगातार संसद और विधानसभा में महिलाओं के आरक्षण पर अपनी बात लगातार रखते रहे हैं. बीजेपी के मुखिया का ये एलान दूसरी राजनीति पार्टियों के लिए मुसीबत बन सकता है क्योंकि सभी दल महिला सशक्तीकरण की बात तो करते हैं लेकिन उस ओर कदम नहीं उठाते. राहुल गांधी इस बारे में कई बार कह चुके हैं लेकिन संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका.
नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक ने ओडिशा में स्थानीय निकायों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया था. नवीन पटनायक दावा करते हैं कि 2011 में इस 33 फीसदी आरक्षण को उन्होंने 50 फीसदी तक पहुंचाया है. तो एक बार फिर स बीजेपी ने महिलाओं से जुड़ा हुआ ये बड़ा फैसला किया है.