रफाल पर सरकार के खिलाफ खबरें छापने वालों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है

रफाल के मामले में सरकार बैकफुट पर आना नहीं चाहती और यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनावाई शुरु होने के बाद एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 8 फरवरी को द हिंदू ने नवंबर 2015 में “रक्षा मंत्रालय नोट” का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि मंत्रालय ने रफाल सौदे में पीएमओ ने फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत पर कड़ी आपत्ति जताई थी लेकिन पीएमओ नहीं माना.
ये भी पढ़े:
- Hair loss reasons: अगर रोकना चाहते हो बालों का गिरना, तो आज ही खाना छोड़ें ये 5 चीज़ें
- Top 10 News: वो बड़ी खबरें जिन पर रहेगी नजर
- पंजाब के CM भगवंत मान किससे कर रहे हैं दूसरी शादी, जानिए पूरी डिटेल
- High Cholesterol Diet: ये 4 चीजें आपकी बॉडी से बाहर निकालेंगी गंदा कोलेस्ट्रॉल
- अखिलेश करेंगे सपा की बाईपास सर्जरी, बहुत बड़े प्लान पर कर रहे हैं काम
सुप्रीम कोर्ट में 6 मार्च, 2019 को एटार्नी जनरल ने बताया कि राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं. एटार्नी जनरल ने ये भी बताया कि सरकारी गोपनीयता कानून के तहत उन दो प्रकाशनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है जिन्होंने चोरी हुए दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट को प्रकाशित की थी. इतना ही नहीं सरकार की कार्रवाई की जद में सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मशहूर वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने तीन न्यायाधीशों की बेंच जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस एसके कौल और केएम जोसेफ के सामने ये दलील पेश की हैं. उन्होंने साफ साफ कहा कि द हिंदू और न्यूज एजेंसी एएनआई के पास चोरी हुए दस्तावेज हैं. और इनपर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि यह पीठ रफाल सौदे से जुड़ी हुई पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले रफाल से जुड़ी हुई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था लेकिन 14 दिसंबर, 2018 के फैसले पर पुर्निवचार के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरूण शौरी और मशहूर वकील प्रशांत भूषण की याचिकाओं पर सुनवाई शुरु की थी.