#Balakot: क्या पाकिस्तान में पलटवार करने का दम है ?
भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा आतंकी हमले का बदला तो ले लिया है लेकिन क्या इस बदले के बाद पाकिस्तान पलटवार कर सकता है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर कई आतंकी को मार दिया और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि जैश के फिदायीन भारत में हमलों की तैयारी कर रहे थे और उनका इस हमले में खात्मा हो गया है.
ये भी पढ़े
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
- CII India Europe Business and Sustainability Conclave 2024: एजुकेशन सेक्टर में अडानी ग्रुप नया एक्सपेरिमेंट, यूरोप की बड़ी आईटी कंपनी जॉइस्ट इनोवेशन पार्क से किया एमओयू
- दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा कहां है?
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट भी देखने को मिली. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि ये पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई है. यह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन है, लिहाज़ा पाकिस्तान को भी आत्मरक्षा के लिए समुचित जवाब देने का पूरा हक़ है और सही वक्त पर जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता गफूर ने भी कहा है कि पाकिस्तान बदला लेगा. लेकिन क्या ये संभव है.
पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब
2016 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के इंचार्ज रहे लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कहा है कि पाकिस्तान इस वक्त सबसे बुरी आर्थिक हालात में है और इमराम खान जब सी पीएम बने है तब से वो इसे सुधारने के लिए कोशिश कर रहे हैं. तो वो इस वक्त भारत पर हमला करने की कतई नहीं सोचेंगे. इसके अलावा ये भी तय है कि भारत पर हमला करने में पाकिस्तान को उसके सबसे करीबी देश चीन और सऊदी अरब भी मदद नहीं करेंगे. क्योंकि दोनों देशों के भारत के साथ हित हैं.
भारत हमले का तुरंत जवाब देगा
भारत में आम चुनाव होने हैं और अगर ऐसे में पाकिस्तान कोई हरकत करता है तो भारत की मोदी सरकार जवाब देगी. पाकिस्तान की सरकार ये भी जानती है कि अगर वो युद्ध में जाता है तो देश भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा. एक बार ये भी है कि भारतीय वायुसेना के हमले में पाकिस्तान का कोई नागरिक या सैन्य कर्मी नहीं मारा गया है लिहाजा पाकिस्तान के पलटवार की संभावना कम है. लेकिन यहां सवाल ये भी है कि क्या भारत को वाकई चिंता नहीं करनी चाहिए.
क्या इस बार हमले की आंशका है?
2016 में भारत ने जब सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो पाकिस्तान ने इसे स्वीकार नहीं किया था लेकिन इस बार पाकिस्तान ने कार्रवाई तुरंत स्वीकार की है. पाकिस्तानी सेना ने ही इस हमले की सूचना दी और सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो तक जारी कर दिए. इस बार पाकिस्तान दुनिया को ये बता रहा है कि भारत ने सीमा उल्लंघन किया है. पाकिस्तान दुनिया को ये बता रहा है कि भारत ने उसकी सीमा में आकर हमला किया है लिहाजा वो बदला लेगा. दूसरी तरफ इमरान खान की छवि पाकिस्तान में निडर और मजबूत नेता की है. और वो अपनी पहचाना को बनाए रखने के लिए कोई कदम उठा सकते हैं.