#BALAKOT: कैसे लिया पुलवामा का बदला, थर्राया पाकिस्तान
पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने कहा है कि भारत के विमानों ने मुज़फ़्फ़राबाद में घुसपैठ किया लेकिन पाकिस्तान की तत्काल कार्रवाई के बाद पीछे हटना पड़ा. लेकिन सच ये है कि भारत पाकिस्तान में घुर कर मारा और पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों का सफाया कर दिया.
- मंगलवार तड़के अंबाला से मिराज विमान उड़े…
- बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन किए…
- लड़ाकू विमानों ने निश्चित लक्ष्यों पर बम बरसाए
- बदला लेने के लिए पीएम मोदी ने छूट दी थी
- विमानों ने एलओसी को पार किया…
- LoC के नज़दीक बालाकोट क़स्बे पर बम गिराए
- ये सारा अभियान आधे घंटे में पूरा हुआ
- विमान 3 बजे तड़के उड़े और साढ़े तीन बजे तक सुरक्षित लौट आए
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ़ के एक काफ़िले पर हमले और 40 से ज़्यादा जवानों के मारे जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ बड़ा होगा ये तो पहले से ही तय था लेकिन पाकिस्तान को शायद इसका अंदाजा नहीं रहा होगा कि भारत घर में घुरकर मारेगा…इंडियन एयरफ़ोर्स के शौर्य का गान करने वाली सर्जिकल स्ट्राइक ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया…इस हमले में सबसे ज्यादा जिक्र हो रहा है बालाकोट का क्योंकि बालाकोट आज़ाद कश्मीर में नहीं है औऱ यहां हमला करना पाकिस्तान को घर में घुसकर पछाड़ना है… बालाकोट ख़ैबर पख़्तुनख़्वा में है. इंडिया ने केवल नियंत्रण रेखा पार नहीं किया है कि बल्कि यह पाकिस्तान पर हमला है.
कहां है बालाकोट ?
- बालाकोट पाकिस्तान ख़ैबर पख़्तुनख़्वा प्रांत के मनशेरा ज़िले में है
- पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद 160 किलोमीटर की दूर पर है
- कश्मीर में आए 2005 के भूकंप में बालाकोट पूरी तरह से बर्बाद हो गया था
- 2005 के भूकंप के बाद इसे पटरी पर लाने में काफ़ी वक़्त लगा था
- इस शहर को फिर से बनाने में सऊदी ने भी काफ़ी मदद की थी
- बालाकोट पर्वतीय और बेहद ख़ूबसूरत इलाक़ा है
- ख़ैबर पख़्तुनख़्वा और गिलगित बल्टिस्तान सुहाने मौसम के लिए जाने जाते हैं
- कुनहर नदी के तट पर है, विविध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है
- बालाकोट पाकिस्तान में पर्यटन के लिए काफ़ी लोकप्रिय है#BALAKOT: कैसे लिया पुलवामा का बदला, थर्राया पाकिस्तान
बालाकोट ही वो जगह हैं जहां की सुंदर वादियों में पाकिस्तान आतंकियों को पालता है और आतंकी यहीं पर ट्रेंनिंग करके भारत को निशाना बनाते हैं…इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट में भी जैश के ठिकानों को निशाना बनाया है.