यही हालत रही तो 100 रुपये प्रति लीटर बिकेगा पेट्रोल!
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार ने इन कीमतों पर लगाम लगाने से हाथ खड़े कर दिए हैं. पिछले 5 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल ₹90 प्रति लीटर से भी ज्यादा महंगा हो गया है.
Petrol-Diesel Price Today: कोविड-19 और इसके चलते मांग में कमी रहने से भले ही क्रूड की कीमतें स्थिर हैं, लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर राहत नहीं मिल रही है. देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के भाव 90 रुपये प्रति लीटर के पार चले गए हैं. महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल 90.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहां डीजल भी 81.02 रुपये लीटर है. बता दें कि लॉकडाउन के दौर में लंबे समय तक कीमतें स्थिर रखने के बाद तेल कंपनियां लगातार कीमतों में इजाफा कर रही हैं.
सोमवार यानी 24 अगस्त को फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर फिर महंगा हो गया है. हालांकि डीजल की कीमत इस महीने अबतक स्थिर है. पिछले महीने डीजल में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 81.62 रुपये हो गया. बता दें कि बीते 9 दिनों में पेट्रोल 1.19 रुपये महंगा हो चुका है. डीजल का 73.56 रुपये प्रति लीटर है.
आज भी बढ़ा पेट्रोल का भाव
सोमवार यानी 24 अगस्त को फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर फिर महंगा हो गया है. हालांकि डीजल की कीमत इस महीने अबतक स्थिर है. पिछले महीने डीजल में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 81.62 रुपये हो गया. बता दें कि बीते 9 दिनों में पेट्रोल 1.19 रुपये महंगा हो चुका है. डीजल का 73.56 रुपये प्रति लीटर है.
किस शहर में कितनी कीमत
- दिल्ली: पेट्रोल 81.62 रुपये और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल 88.28 रुपये और डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल 83.13 रुपये और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल 84.64 रुपये और डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा: पेट्रोल 82.01 रुपये और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल 79.79 रुपये और डीजल 74.03 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल 81.91 रुपये और डीजल 73.77 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 84.19 रुपये और डीजल 78.72 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 88.80 रुपये और डीजल 82.62 रुपये प्रति लीटर
इंटरनेशनल मार्केट में बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दिखी. लेकिन, मांग नहीं होने से फिर सुस्ती दिख रही है. कोविड के फिर से जोर पकड़ने और अमेरिका-चीन ट्रेड वार के चलते क्रूड मार्केट सुस्त नजर आ रहा है. अभी कुछ दिन इसमें नरमी बने रहने का ही अनुमान है.
यह भी पढ़ें
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |