कोरोना संकट में सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाला शख्स, ‘वैक्सीन किंग’ के नाम से है मशहूर
कोरोना संकट ने जहां एक तरफ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को जमीन पर ला दिया. वहीं एक उद्योगपति ऐसा भी है जिसने आपदा के दौरान जमकर पैसा कमाया है. जी हां लोग इन्हें वैक्सीन किंग के नाम से जानते हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक साइरस पूनावाला की संपत्ति सबसे तेजी से बढ़ी है. साइरस पूनावाला को ‘वैक्सीन किंग’ भी कहा जाता है. हुरुन की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार पूनावाला विश्व के टॉप 100 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हालांकि पहले स्थान पर अभी भी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस बने हुए हैं.
कोरोना संकट में साइरस पूनावाला की कंपनी सेरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का बिजनेस पाटेंशियल मजबूत हुआ है, जिसकी वजह से इस दौरान उनका कारोबार बेहतर रहा. इससे जहां भारत के अरबपतियों में उनकी दौलत सबसे तेज बए़ी, वहीं दुनियाभर के अरबपतियों की बात करें तो संपत्ति बढ़ने की रफ्तार में वह 5वें स्थान पर हैं. 31 मई के अंत तक 4 महीनों की दौरान उनकी नेट वर्थ 25 फीसदी बढ़ गई है.
हुरुन रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह उनकी कंपनी में वृद्धि करने की मजबूत कारोबारी संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार 31 मई 2020 तक के अरबपतियों की सूची में पूनावाला दुनिया के 86वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने 57 पायदान की छलांग लगाकर यह स्थान हासिल किया है. महामारी के 4 महीनों के दौरान उनकी नेटवर्थ में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |