इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने विराट कोहली को कहा ‘सर्वश्रेष्ठ’

0
England veteran Michael Vaughan calls Virat Kohli the 'best'

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी दी है. इसका असर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर खास देखा जा रहा है. अब इग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने कहा है की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत की रन-मशीन विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ‘आलराउंड’ बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा है कि मौजूदा क्रिकेट में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज विराट के सामने नहीं ठहरता. विराट कोहली लगातार अच्छा खेल रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. आपको बता दें कि वॉन से उस ट्वीट के बारे में पूछा गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया गया है. इस सवाल के जवाब में वॉन ने कहा,

सहमत नहीं हूं…विराट सर्वश्रेष्ठ आलराउंड बल्लेबाज हैं.

स्टीव स्मिथ ने रविवार को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक तीसरे वनडे में 132 गेंद में 131 रन की आक्रामक पारी खेली थी. हालांकि अंत में जीत विराट कोहली की टीम ने हासिल की जिसमें भारतीय कप्तान ने 89 रन की पारी खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा (119 रन) के साथ मिलकर टीम को श्रृंखला में जीत दिलायी. इस जीत के साथ कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड रवाना हो गई.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *