‘बालाकोट में जमा हो रहे करीब 2000 आतंकी, घुसपैठ करने की कोशिश’
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से वहां पर तनाव है और अब सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि बालाकोट में एक बार फिर आतंकी सक्रिय हो गए हैं. सेना प्रमुख रावत ने कहा है कि बालाकोट में आतंकी शिविरों में तैयार हो रहे आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं.
बालाकोट हमले के बाद एक बार फिर से खबर आ रही है कि पाकिस्तान में आतंकी कोई बड़ी साजिश रच रहे हैं. जनरल रावत ने कहा, ‘पाकिस्तान लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन हमें इस तरह के प्रयासों को रोकना अच्छी तरह से आता है.’ सेना प्रमुख ने कहा है कि इस इलाकों में लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है. चैन्नई में प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान सेना प्रमुख ने ये बातें कहीं
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने चैन्नई में एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा है कि ‘घाटी में आतंकियों और उनके आकाओं के बीच संपर्क टूट गया है. लेकिन लोगों का लोगों से संपर्क नहीं टूटा है. लोग लगातार एक दूसरे से संपर्क में है. पिछले कुछ दिनों में आतंकियों का नेटवर्क घाटी में कमजोर हुआ है.’ उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है जिससे कि आतंकी आसानी से घुसपैठ कर सकें.
सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी तरह के हमले से निपनटे के लिए तैयार है. हमें इस तरह के प्रयासों को रोकना अच्छी तरह से आता है. हमारे सैनिकों को पता है कि उन्हें आतंकियों का कैसे मुकाबला करना है और इससे कैसे निपटा जाना है. हमारी सेना पूरी तरह से सतर्क है. इस दौरान उन्होंने य भी कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस्लाम के असल मतलब को लोगों तक गलत तरीके से पहुंचाया गया है’.
बालाकोट में फिर से आंतकियों के सक्रिय होने की खबर चिंताजनक है क्योंकि आतंकी जम्मू कश्मीर के हालात का फायदा उठाना चाहते हैं. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, ‘पाकिस्तान के बालाकोट में हाल ही में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय हो गए हैं. इससे पता चलता है कि कैंपों को पहले काफी नुकसान हुआ था. लेकिन अब फिर से इस क्षेत्र में लोग सक्रिय हो गए हैं.’ आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में भारतीय सेना बालाकोट में एय़रस्ट्राइक की थी.