ह्यूस्टन में मोदी के मंच पर नेहरू की तारीफ क्यों हुई?

0

मौका था हाउडी मोदी नाम के भव्य कार्यक्रम का, मंच मोदी और ट्रंप के लिए सजा था लेकिन अचानक एंट्री हो गई नेहरू की. किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हो रहे इस भव्य कार्यक्रम में नेहरू का नाम आ जाएगा.

वैसे तो अमरीका में टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन शहर में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह छाए रहे. करीब 50 हजार से ज्यादा अमरीकी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया और मोदी मोदी के नारे भी लगाए. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब ह्यूस्टन में नेहरू का नाम गूंजा. दरअसल हुआ यूं कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में मोदी के स्वागत समारोह, जोशीले नारों और भाषणों के बीच भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का ज़िक्र हुआ.

ये भी पढ़ें:

अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत के नेता (लीडर ऑफ़ मेजोरिटी) और डेमोक्रेट सांसद स्टेनी एच होयर ने मोदी के स्वागत में नेहरू का जिक्र किया. उन्होंने गांधी और नेहरू की धर्मनिरपेक्ष सोच की बात की. स्टेनी होयर ने कहा,

”अमरीका की तरह भारत भी अपनी परंपराओं पर गर्व करता है. जिससे वह अपने भविष्य को गांधी की शिक्षा और नेहरू की उस सोच जिसमें भारत को धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र बनाने की बात है, उसका बचाव कर सके, जहां प्रत्येक व्यक्ति और उसके मानवाधिकारों का सम्मान किया जाएगा.”

कुछ देर के लिए मोदी होयर को गौर से देखते हुए भी दिखाई दिए. हाउडी मोदी कार्यक्रम की खास बात रही कि खुद अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी इसमें शामिल हुए. मोदी और ट्रंप ने एक दूसरे को गले लगाया और एक-दूसरे के साथ अपनी दोस्ती की बातें भी बताईं. मोदी के मंच पर नेहरू का जिक्र होने के बाद सोशल मीडिया पर स्टेनी होयर के भाषण का यह अंश वायरल हो रहा है. लोग लगातार उनकी चर्चा कर रहे हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *