पीएम मोदी की रैली में हैवानियत, पुलिसकर्मी की ईंटों से पीटकर हत्या
पीएम मोदी की रैली में एक हेड कांस्टेबल की ईटों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. फरीदाबाद से रोहतक में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आए हेड कांस्टेबल को क्षेत्र के माजरा गांव में ईट से पीट-पीटकर और कांच की शीशी घोंपकर बेरहमी से मार दिया गया.
पीएम मोदी ने हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंकते हुएं हुंकार भरी लेकिन उन्हीं की रैली में सुरक्षा देने के लिए तैनात एक हैड कांस्टेबल की ईंटों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. न सिर्फ ईंटों से पीटा गया बल्कि कांच की शीशी को भी उसके शरीर में कई जगह पर घोंपा गया. हत्या किसने की, क्यों की. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. गुरुग्राम के बजखेड़ा गांव का रहने वाला प्रदीप कुमार फरीदाबाद के बुपानी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. शनिवार की रात प्रदीप पीएम की रैली में ड्यूटी पर रोहतक आए हुए थे तभी शनिवार की आधी रात के बाद अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
हत्यारों की तलाश जारी
हेड कांस्टेबल का शव रविवार करीब 9:00 बजे आसपास के लोगों ने क्वार्टर में पड़ा हुआ देखा. घटना की जानकारी होने के बाद एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया मौके पर पहुंची. आईएमटी थाना इंचार्ज का कहना है कि आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यहां खाली पड़े कुछ फ्लैट में कुछ अन्य लोग भी रूके हुए थे उन्हीं पर शक है. घटनास्थल का मुआयना करने पर शव के पास टूटी हुई बोतलों के टुकड़े भी मिले हैं और हत्या ईंट से की गई है. पुलिसकर्मी की वर्दी भी घटनास्थल पर मिली है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए. मृतक के भाई कमलजीत ने बताया कि प्रदीप विवाहित थे और उसके दो बच्चे हैं.