लसिथ मलिंगा ने इतिहास रचा, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया
श्रीलंका के कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ मंलिगा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहली बार चार गेंदों पर चार विकेट लिए. मलिंगा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की आखिरी मैच में वो हुआ जो सिर्फ करिश्में में ही संभव है. श्रीलंका के कप्तान और दुनिया के जाने माने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चार गेंदों पर न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ियों को आउट किया जिसमें हैट्रिक भी शामिल है. मलिंगा इससे पहले वनडे क्रिकेट में ये कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने इससे पहले 2007 उन्होंने ये कारनामा किया था. वो वनडे क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे.
लसिथ मलिंगा पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 और वनडे दोनों में चार गेंदों पर चार विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस रिकॉर्ड के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अब मलिंगा बन गए हैं. वहीं ये दूसरा मौका है जब उन्होंने टी 20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लिया. लसिथ मलिंगा टी 20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. कुल मिलाकर मलिंगा क्रिकेट इतिहास के इतिहास पुरुष बन गए हैं.
मलिंगा के चार गेंदों पर चार विकेट
मलिंगा ने न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो को 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने जेम्स रदरफोर्ड को शून्य पर LBW आउट किया, तीसरा विकेट उन्होंने ग्रैंड होम का लिया, ग्रैंड होम को उन्होंने शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया. अपना चौथा शिकार उन्होंने रोल टेलर को बनाया. टेलर को उन्होंने शून्य पर LBW आउट कर दिया. इस मैच में मलिंगा ने अपना पांचवां शिकार टिम साइफर्ट को बनाया.