पीएम मोदी की हिदायत, मंत्री ऐसे वादे न करें जो पूरे न हों
पीएम मोदी ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में अपने मंत्रियों को हिदायत दी. उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री गैरजरूरी बयान न दे और कोई भी ऐसा वादा न करें जिसे पूरा न किया जा सके. कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि मंत्री वक्त से दफ्तर पहुंचे और कश्मीर के लोगों से मुलाकात का वक्त निकालें
पीएम मोदी की हिदायत: बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी मंत्रियों को हिदायत दी है कि वो ऐसे वादे न करें जिन्हें पूरा न कर सकें उन्होंने कहा कि अपने मंत्रालयों में रिश्तेदारों, प्रियजनों की नियुक्ति करने से बचें. पीएम ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में उन्होंने साफ कहा कि मीडिया में ऐसे बयानों को देने से बचें जो गैरजरूरी हैं या जिनका कोई औचित्य नहीं हैं. मोदी ने कहा कि मीडिया में केवल वही तथ्य बताएं या वो ही दावें करें जिन्हें स्थापित किया जा सके.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
शासन की “गति” और “दिशा” में सुधार के लिए मोदी ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों और राज्य के मंत्रियों के बीच बेहतर समन्वय की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि मंत्रियों की बातचीत सिर्फ सचिवों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें संयुक्त सचिव, निर्देशक और उप सचिव से भी चर्चा करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कई मंत्री को प्रेजेंटेशन भी देखा. प्रेजेंटेशन देने वाले मंत्रियों में गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल थीं. गृहमंत्री अमित शाह ने कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात पर प्रेजेंटेशन दिया.