Cabinet Meeting: गन्ना किसानों को सब्सिडी देगी सरकार

0

मोदी कैबिनेट की बैठक में दो बड़ फैसले लिए गए. अब सरकार गन्ना किसानों को उनके बैंक खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर करेगी. वहीं कोल माइनिंग में 100% FDI को भी मंजूरी दे दी है.

Cabinet Meeting: प्रकाश जावड़केर कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद कहा कि अब गन्ना किसानों को राहत देने क लिए सीधे उनके खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. गन्ना किसानों को 60 लाख मैट्रिक टन शक्कर निर्यात करने के लिए एक्सपोर्ट सब्सिडी दी जाएगी. जिससे किसानों को 6 हजार 268 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिलेगी. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर बड़ा एलान करते हुए गन्ना किसानों को सब्सिडी देने का फैसला किया गया.

Cabinet Meeting : मोदी सरकार के इस फैसले का मतलब ये है कि अब जो किसान गन्ना पैदा करता है सरकार उनके खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर करेगी. प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि गन्ना किसानों को 6 हजार 268 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यह पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा. सरकार को लगता है कि इससे चीनी के दाम भी सही रहेंगे और किसानों को भी नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. इस फैसले के अलावा सरकार ने एक और महत्वपूर्ण एलान किया है. अब कोयला खनन और इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100% FDI को मंजूरी दी गई है.

कैबिनेट की बैठक में देश के मेडिकल क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भी एक बड़ा फैसला किया गया. सरकार ने फैसला किया है कि देश में 24 हजार करोड़ की लागत से 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे.

इससे देश में एमबीबीएस की 15,700 नई सीटें तैयार होंगी. सरकार नए मेडिकल कॉलेज उन जिलों में खोलेगी जहां पहले से मेडिकल कॉलेज नहीं हैं. इस फैसले से उन छात्रों को जरूरत राहत मिली है जो डॉक्टर बनना चाहते हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *