Xiaomi Mi का नया फोन Mix 3 5G, जानें हैरान करने वाली खूबियां

0

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Xiaomi ने न सिर्फ चीन में बल्कि भारत में भी तहलका मचाया हुआ है, आज हर कोई Mi फोन के आने का इंतज़ार करता है, और इसी इंतज़ार को देखते हुए कंपनी ने अपने 5 जी स्मार्टफोन को चीन में पेश किया है। कंपनी ने अपने Mi Mix 3 स्मार्टफोन का ही 5 जी वेरिएंट को रिवील किया. अब कंपनी जल्द ही इस लेटेस्ट हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है, अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला 5 जी स्मार्टफोन होगा, फोन की ख़ासियत की बात करें तो इसे 10 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है, इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है साथ ही उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी इसके 5 जी वेरिएंट को स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है.


Mi Mix 3 स्पेसिफिकेशंस

Display – 6.39-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले
रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9
स्मार्टफोन 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ है
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है

आज हर किसी के लिए फोन में सबसे महत्वपूर्ण है एक अच्छा कैमरा जिसकी क्वालिटी पर कस्टमर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं तो उसे जान लेना भी आपके लिए जरूरी है

Mi Mix 3 कैमरा

Xiaomi Mi Mix 3 कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक और फ्रंट दोनों तरफ डुअल कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है।
बैटरी पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो इस फोन को खास बनाती है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये भारत में भी उपलब्ध होगा ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *