15 अगस्त को लालचौक पर तिरंगा फहराएंगे नरेंद्र मोदी !
15 अगस्त पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद क्या मोदी सरकार एक और बड़ा फैसला कर सकती है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने वाले हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 साल पहले लालचौक पर तिरंगा फहराया था और एलान किया था कि लाल फहराया जाएगा.
नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा 370 हटा दी है और इसके बाद कई चीजें बदल गई हैं. जैसे अब भारतीय संविधान के सभी प्रावधान जम्मू-कश्मीर में लागू होंगे, दो निशान-दो सविंधान नहीं होंगे, अलग झंडा नहीं होगा. धारा 370 को हटाते वक्त गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘मोदी सरकार ने काफी पुरानी ऐतिहासिक गलती को ठीक किया है जिसका इंतजार किया जा रहा था. तो अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इस बार 15 अगस्त को मोदी लालचौक पर तिरंगा फहराएंगे.
मोदी पहले भी लाल चौक पर तिरंगा फहरा चुके हैं. उनका एक वीडिया भी सामने आया है जिसमें वो बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराते दिखाई दे रहे हैं. उस वक्त मोदी को आतंकियों ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर चुनौती दी थी
ये भी पढ़ें :
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
PM मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला!
15 अगस्त को क्या मोदी श्रीनगर के लोगों को कोई सौगात दे सकते हैं. क्या कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. क्या इस बार 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल चौक पर जा सकते हैं. इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि करीब 20 साल पहले 1992 में मोदी ने कहा था,
‘मुझे याद है मैं 1992 में लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए कश्मीर गया था। उस समय आतंकवाद पूरे जोर पर था। आतंकवादी हिंदुस्तान के तिरंगे को जमीन पर रौंदते थे, उसको जलाते थे ,उसको अपमानित करते थे। तिरंगे झंडे से अपनी कार साफ कर रहे हैं ,अपने जूते साफ कर रहे हैं और कैमरे के सामने सब करते थे और ये दृश्य मेरे दिल में आग पैदा करते थे। हमने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा निकाली थी कि और तय किया था कि हम 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराएंगे। जब आतंकवादियों को इसका पता लगा तो उन्होंने श्रीनगर में जगह-जगह बड़े-2 पोस्टर चिपका दिए जिन पर कि लिखा था कि किसने अपनी मां का दूध पिया है जो कि 26 जनवरी को 11 बजे श्रीनगर के लाल चौक पर आकर के तिरंगा झंडा फहरा कर जिन्दा वापिस जाए।’
उस वक्त मोदी ने एलान किया था कि वो लाल चौक पर जाएंगे और तिरंगा फहराएंगे. ऐसा हुआ भी था और मोदी ने लाल चौक प तिरंगा फहराया था. तो क्या इस बार भी कुछ ऐसा हो सकता है. क्योंकि जो लोग ये कहकर धारा 370 हटाने का विरोध कर रहे हैं कि सरकार ने कश्मीरियों से राय नहीं ली उन्हें मोदी अपनी भाषा में जवाब दे सकते हैं.