अलीगढ़ में उधार के रुपये ना मिलने पर बच्ची की आंखे फोड़ी, मौत
अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां उधार दी गई रकम वापस ना मिलने पर एक ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गई और उसकी आंखें निकाल दी गईं. पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता आरोपितों का 10,000 रुपये कर्ज नहीं चुका पा रहा थे.
घटना अलीगढ़ के टप्पल की है, यहां कुछ दिनों पहले पीड़ित बच्ची अपने घर से गायब हो गई थी. बीते दो जून को उसका शव उसके घर के नजदीक कचरे के मैदान में पड़ा मिला. इस घटना के बाद जब पुलिस ने इसकी जांच शुरु की और कई राज खुले. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी पीड़ित परिवार के पड़ोसी हैं.
अलीगढ़ की घटना के सामने आने के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है. इस घटना के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके अपनी बात रखी है और घटना की कड़ीं निंदा की है.
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि यह मामला आपसी रंजिश का है जो पैसे के लेन-देन से जुड़ा है. जांच के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच उधारी को लेकर झगड़ा भी हुआ था.
इस घटना के बाद अलीगढ़ के एसपी आकाश कुलहारी ने बताया कि आरोपितों ने यह बात मानते हुए अपना जुर्म कबूल लिया है. यूपी के एडीजी आनंद कुमार ने बताया इस घटना में बलात्कार की घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.