दिल्ली के दंगल में कांग्रेस का बड़ा दांव, बीजेपी को चित करने के लिए पहलवान सुशील कुमार मैदान में

0
Sushil-Kumar

लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर इस बार मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है. सभी सात सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आप अपनी अपनी गोटियां बिछा रहे हैं. कांग्रेस ने ऐसे में बड़ा दांव चलने का फैसला किया है. खबर है कि दिल्ली कांग्रेस पहलवान सुशील कुमार को वेस्ट और साउथ दिल्ली से मैदान में उतार सकती है.

कांग्रेस पार्टी ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को लोकसभा का टिकट देने की योजना बना रही है. कांग्रेस वेस्ट और साउथ दिल्ली से सुशील कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में इस बात को लेकर चर्च है कि कांग्रेस अगले दो दिन में सुशील को किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाना है इसपर फैसला ले लेगी

आपको बता दें कि सुशील जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से वेस्ट दिल्ली में एक जाट उम्मीदवार को टिकट दिया गया है, बीजेपी ने भी यहां से जाट उम्मीदवार को ही टिकट दिया है. अब अगर कांग्रेस यहां से सुशील को टिकट देती है और फिर मुकाबला कांटे का हो जाएगा. खबर तो ये भी है अगर सुशील कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे भारतीय रेलव की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देंगे.

जनसत्ता की खबर के मुताबिक दिल्ली की सात लोकसभा सीट में से चार पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. जिसमें अजय माकन को नई दिल्ली, कपिल सिब्बल को चांदनी चौक, जेपी अग्रवाल नॉर्थ ईस्ट और राज कुमार चौहान को नॉर्थ दिल्ली से टिकट दिया गया है. अब अगर पहलवान सुशील कांग्रेस की टिकट से मैदान में उतरते हैं तो दिल्ली का दंगल जबरदस्त होगा.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *