यूपी में जो कोई नहीं कर पाया वो करने वाली हैं प्रियंका गांधी !
प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच चुकी हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रियंका गांधी का ये दौरा बेहद खास है. इस दौरे मे प्रियंका वो सबकुछ करने वाली है जिसकी आदत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नहीं है.
2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ से अपने चार दिन का दौरा शुरु कर रही हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर सहित राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस महासचिव का जोरदार स्वागत किया. प्रियंका गांधी का ये दौरा 2017 विधानसभा के जीते और हारे प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के साथ शुरु होगा.
प्रियंका गांधी 18 मार्च को मोटरबोट से जलसंपर्क शुरु करेंगी. 3 तीन दिन की इस यात्रा में वो प्रयागराज के छटनाग से बनारस के अस्सी घाट तक जाएंगी. इस यात्रा को खास बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाई है. प्रियंका गांधी का अपने इस दौरे पर लखनऊ में टीईटी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है.
18 से 20 मार्च तक प्रयागराज, भदोही, मिजार्पुर और वाराणसी का दौरा करेंगी. प्रियंका गांधी जल मार्ग के जरिए जनसंपर्क करने वाली है और इससे पहले यूपी की राजनीति में इस तरह किसी कांग्रेसी नेता ने प्रचार नहीं किया है. जल मार्ग से जनसंपर्क करने का फैसला इसलिए किया गया है ताकि बीजेपी की पोल खोली जा सके.
बीजेपी ने गंगा सफाई का मुद्दा बनाया था. लिहाजा प्रियंका गांधी गंगा यात्रा करके ये बताने की कोशिश करेंगी कि गंगा कितनी साफ हुई. प्रियंका गंगा के जरिए इसलिए भी जनसंपर्क कर रही है क्योंकि यहां वो उन लोगों के साथ चौपाल लगाएंगी जो गंगा किनारे रहते हैं. वो गांव गांव में रुकेंगी लोगों से बात करेंगी. यहां उनकी छोटी छोटी सभाएं होंगी.