PM मोदी अब ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, बीजेपी नेता भी बने ‘चौकीदार’

0

@NARENDRAMODI

पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है. बीजेपी के सभी बड़े नेता अब चौकीदार हो गए हैं. ट्विटर पर इन नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है. उन्होंने ‘मैं भी चौकीदार हूं’ कैंपेन के तहत अपने ट्विटर हैंडल का नाम ‘नरेंद्र मोदी’ की जगह ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया है.

उनके साथ ही बीजेपी कई बड़े नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, पीपी चौधरी, मीनाक्षी लेखी, विजेंद्र गुप्ता, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई भाजपा नेता अब ट्विटर पर चौकीदार बन गए हैं.

2014 में मोदी ने ‘चायवाला’ कैंपेन लांच किया था जो काफी कामयाब रहा था. अब 2019 में ‘चौकीदार’ कैंपेन लांच किया गया है.

https://twitter.com/AmitShah/status/1107163540291571712

शुक्रवार को पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक नई मुहिम की शुरुआत की थी. ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से शुरु की गई मुहिम में बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है.

बीजेपी राहुल गांधी के उस नारे का जवाब दे रही जिसमें कहा जा रहा है कि ‘चौकीदार चोर है’. बीजेपी के लिए ये नारा मुश्किल बने इससे पहले उसने उसे काउंटर करने के लिए इस कैंपेन की शुरुआत की है. पीएम मोदी बता रहे हैं कि जो राष्ट्र के साथ खड़ा है वो चौकीदार है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *