अखिलेश यादव: अब देश को प्रचारमंत्री नहीं प्रधानमंत्री चाहिए
जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं सपा मुखिया अखिलेश यादव के पीएम मोदी पर हमले और तीखे होते जा रहे हैं. वो एक के बाद एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं और नाकामियों को लेकर पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए BSNL और मनरेगा के मजदूरों का मुद्दा उठाया है. दरअसल BSNL के पांच हजार कर्मचारियों को एक महीने का वेतन नहीं मिला है. और नरेगा के मजदूरों का भी वेतन नहीं मिल है. इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने ट्वीट में पीएम पर वर्करों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने देश में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए जनता के पैसों को चुनाव प्रचार में खर्च करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा है कि देश को प्रचार मंत्री नहीं बल्कि प्रधानमंत्री चाहिए.
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर ट्वीट करते हुए उनकी महापरिवर्तन की बात पर तंज कसा था. अखिलेश ने इस बार कहा है कि,
‘BSNL, Statue of Unity और MNREGA तीनों के वर्करों को वेतन नहीं मिला. 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है लेकिन जिनके पास नौकरी है, उन तक को पैसे नहीं मिले. आंकड़े छिपाकर भाजपा ने पैसे प्रचार पर खर्च किए पर अब देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिए।’
कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि BSNL के पांच हजार कर्मचारियों को पैसा नहीं मिला है. वहीं स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और नरेगा के वर्करों का भी वेतन नहीं मिलने की बात सामने आई है. इसी को लेकर अखिलेश ने मोदी को घेरा है.