MODI AND RAHUL GANDGI

17वीं लोकसभा के चुनाव में 90 लाख मतदाता मतदान करेंगे. इस मतदाताओं में उन युवा मतदाताओं की तादाद काफी है जो पहली बार वोट कर रहे हैं. लिहाजा जो नए मतदाताओं को अपने पाले में लाने में कामयाब हो जाएगा सत्ता उसी को मिलेगी. चुनाव में मोदी को राहुल से नहीं बल्कि उन महिलाओं और युवाओं से टकराना है जो इन नए मतदाताओं को अपने पाले में खींचने का दम रखते हैं.

Lok Sabha Election 2019: कई राज्यों में ऐसे नेता चुनाव में अपने ताकत दिखा रहे हैं जो युवा हैं. फिर चांहे वो दक्षिण में कर्नाटक हो जहां पर राहुल गांधी और सीएम एचडी कुमारस्वामी की जोड़ी से नरेंद्र मोदी को टकराना है या फिर महाराष्ट्र जहां पर राहुल के साथ-साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले और भतीजे अजीत पवार से मोदी की टक्कर होनी है.

ये टक्कर होगी जोरदार

भले बीजेपी चुनावी तैयारियों में बाकी दलों से आगे दिखाई दे रही हो लेकिन 2014 के मुकाबले इस साल चुनावी टक्कर तगड़ी होने वाली है. इस बार पीएम मोदी का मुकाबला युवाओं से है. उन्हें विपक्ष के युवा और महिला नेताओं से कड़ी टक्कर मिलेगी. एक तरफ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जोड़ी हो, यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की जोड़ी हो जिसमें मायावती भी इस जोड़ी के साथ हैं, महाराष्ट्र में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले हों. बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हों. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हों. यानी महिलाओं और युवाओं से मोदी को सीधे सीधे टकराना है.

कहां किससे है मोदी की टक्कर ?

  1. यूपी में बुआ-बबुआ के साथ चौधरी हैं दूसरी तरफ हैं भाई-बहन के साथ सिंधिया हैं.
  2. बिहार में 69 साल के मोदी, 68 के नीतीश और 73 के पासवान को तेजस्वी और राहुल के टकराना है
  3. झारखंड में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस से है मोदी की टक्कर
  4. पश्चिम बंगाल में टीम मोदी की भिड़ंत सीएम ममता बनर्जी की टीम से होनी है
  5. कर्नाटक में राहुल गांधी और सीएम एचडी कुमारस्वामी की जोड़ी से है मुकाबला.
  6. महाराष्ट्र में राहुल-एनसीपी नेता सुप्रिया सूले से मोदी को टकराना है
  7. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के अलावा YSR कांग्रेस के जगनमोहन्न रेड़्डी से मुकाबला
  8. तेलंगाना में जगनमोहन के अलावा सीएम केसीआर के बेटे चुनौती पेश कर सकते हैं
  9. तमिलनाडु में डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन और राहुल गांधी की जोड़ी से है मोदी की टक्कर
  10. कश्मीर में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और NC के उमर अब्दुल्ला से है मुकाबला.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed