Pulwama Terrorist Attack: पाकिस्तान के ‘लेने के देने’ पड़ सकते हैं, भारत के बाद ईरान ने दी धमकी
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद उसके पड़ोसियों के लिए मुसीबत बना हुआ है. और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ने वाली है. क्योंकि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत में हमले को लेकर पाकिस्तान को घेरा तो वहीं पाकिस्तान का एक और पड़ोसी ईरान ने भी अपने यहां हुए आत्मघाती हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.
Pulwama Terrorist Attack:पुलवामा हमले से पहले ईरान में भी एक ही पैटर्न का इस्तेमाल करते हुए आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें ईरानी सेना के 27 जवान मारे गए थे. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी. अब ईरान ने भी पाकिस्तान को भारी कीमत चुकाने की धमकी है. ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफ़री ने इस हमले के पाकिस्तान को चेताया है.
”पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों ने हमारे रिवॉल्युशनरी गार्ड्स के दुश्मनों को क्यों पनाह दी है? इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी.”
आपको बता दें कि पुलवाना हमले के एक दिन पहले ईरान में ईरानी सैनिकों पर दक्षिणी-पूर्वी इलाके में हमला हुआ था. ये हमला सुन्नी समूह जैश अल अद्ल ने अंजाम दिया था. जैश अल ईरान में अल्पसंख्यक बलूचों की हालत में सुधार और ज़्यादा अधिकारों की मांग कर रहा है. ईरान की नाराजगी पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है
मध्य-पूर्व के तनाव पर पोलैंड की राजधानी वारसा के सम्मेलन में इसराइल और अरब के देश शामिल हो रहे हैं और वहां पर पाकिस्तान को ईरान जरूर घेरेगा. दूसरी तरफ भारत तो लगातार पाकिस्तान को वैश्विक बिरादरी से अलग करने में लगा ही हुआ है.