पीएम मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारों ने ‘चरस’ कर दिया!
पीएम मोदी अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं. और मीडिया वाले बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद कायाकल्प कर दिया. नामीबिया से आए चीतों का भी जिक्र खूब हो रहा है. लेकिन बेरोजगारों को कुछ और ही मंजूर है.
आजकल लोकप्रियता का पैमाना सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और शेयर से तय होता है. इसलिए पीएम मोदी के जन्मदिन पर जब नजर ट्विटर पर पड़ी तो आंखें फटी की फटी रह गई. सरकार पीएम के 8 सालों के कार्यकाल का गुणगान कर रही थी लेकिन बेरोजगारों ने कुछ और ही ठानी थी और इसका असर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस में साफ दिखाई दे रहा था.
जितने लोग पीएम को बधाई दे रहे थे उससे कहीं ज्यादा लोग बेरोजगार दिवस मना रहे थे और इसकी तस्दीक करता है वह आंकड़ा जो ट्विटर पर दिखाई दे रहा था 17 सितंबर को सुबह 11:30 बजे तक 4.50 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए बेरोजगार दिवस हेस्टैक के साथ.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार युवाओं का हल्ला बोल इस बात का सबूत है कि देश में रोजगार का भयानक टोटा है और लोग सरकार से नाराज हैं. नहीं तो ऐसा नहीं होता कि इतने लोकप्रिय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लाखों युवा बेरोजगार दिवस मनाते हैं और इतनी बड़ी संख्या में ट्विटर पर इस हैशटैग को ट्रेंट कराते.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें