कार्यकर्ताओं की रुखाई, बीजेपी घबराई
2019 लोकसभा चुनाव कई माएनों में दिलचस्प होगा. पहला तो ये कि इस चुनाव में कई ऐसी जोड़ियां बनेंगी जिसकी उम्मीद कम ही थी और दूसरी ये कि इस चुनाव में मोदी बनाम सब का मुकाबला देखने को मिलेगा. इसी बीच एक खबर आई है जो बीजेपी और अमित शाह के लिए अच्छी नहीं है.
हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक बीजेपी के लिए सिर्फ गठबंधन ही परेशानी नहीं है बल्कि उसके कार्यकर्ताओं का नाराजगी भी बड़ी समस्या बन रही है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के करीब 60 फीसदी सांसद ऐसे है जिनसे उनके कार्यकर्ता नाराज हैं. अमित शाह इसका काट निकालने की कोशिश कर रहे हैं. कहा ये जा रहा है कि इस बार बीजेपी अपने आधे से ज्यादा सांसदों के टिकट काटेगी और नए चेहरों को मौका देगी.
ये भी कहा जा रहा है कि जिन सांसदों का टिकट काटा जाएगा उसमें पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल हैं. दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था. इस बारे में संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि जिन क्षेत्रों से नकारात्मक रिपोर्ट मिल रही है, वहां पर उम्मीदवार बदलने पर विचार किया जाएगा.
ये भी कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा नाराजगी यूपी और बिहार के कार्यकर्ताओं में है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इन कार्यकर्ताओं में इन कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए मंथन किया गया है. कहा जा रहा है कि बीजेपी में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि जिन बड़े नेताओं के प्रति कार्यकर्ताओं में नाराजगी है उनका क्या किया जाए क्योंकि उनका टिकट काटना भी आसान नहीं होगा.