क्या है योगी आदित्यनाथ को दोबारा CM बनाने वाला ‘MY’?
योगी आदित्यनाथ सही मायने में बीजेपी के हीरो बनकर उभरे हैं। लेकिन इसके लिए एक सटीक योजना गढ़ी गई जो चुनाव में बीजेपी के पक्ष में परिणाम को लेकर आई।
Yogi Adityanath ने अपना MY मार्केट में उतारा। इसमें M का मतलब महिला से है तो Y का सरकारी स्कीमों से सरोकार है। यूपी के इस चुनाव में ये फैक्टर काम कर गया आया योगी आदित्यनाथ ने इतिहास बना दिया। उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ कि जब किसी सीएम ने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता हासिल की हो।
यूपी की राजनीति में MY समीकरण काफी अहमियत रखता है। ये टर्म सपा के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें M का मतलब मुस्लिम से है तो Y का तात्पर्य यादवों से। माना जाता है कि ये दोनों मिलकर सपा को एक बड़ी ताकत बनाते हैं। बीजेपी को ये चीज पता थी कि थोड़ा सा भी हिंदू वोट बैंक छिटका तो मुसीबत हो जाएगी। लिहाजा सपा के MY की काट के लिए बीजेपी ने अपना MY मार्केट में उतारा। इसमें M का मतलब महिला से है तो Y का सरकारी स्कीमों से सरोकार है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें