केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी चढ़ने वाली नागरत्नाम्मा का कमाल

0

केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी को नागरत्नाम्मा ने 62 साल की उम्र में फतेह करके एक नया मुकाम हासिल किया है. लोग हैरत में हैं कि उन्होंने कैसे यह कारनामा अंजाम दिया?

केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी को फतह करने वाली कर्नाटक के बैंगलोर की रहने वाली 62 साल की नागरत्नाम्मा हैं. उन्होंने इतनी बड़ी उम्र में साड़ी पहनकर केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की है। नागरत्नाम्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है।

इसमें वह रस्सी के सहारे अगस्त्य कूडम (Agasthya Koodam) की पहाड़ी चढ़ती दिख रही हैं। इस पहाड़ी की ऊंचाई 1868 मीटर है। यह केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। उनकी ट्रैकिंग का वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स ने उनके जज्बे को सलाम किया है।

वीडियो में साड़ी पहने नागरत्नाम्मा को सह्याद्री पर्वत श्रृंखला में सबसे ऊंची और सबसे कठिन ट्रैकिंग चोटियों में से एक पर आसानी से ट्रैंकिंग करते देखा जा सकता है। वीडियो में वह रस्सी पर चढ़ने के बाद खुशी से मुस्कुराती भी दिख रही हैं। चढ़ाई के दौरान उनके बेटा भी उनके साथ था। आप नागरत्नाम्मा का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

नागरत्नाम्मा उत्साह और ऊर्जा की बराबरी कोई नहीं कर सकता था। यह उन सभी लोगों के लिए सबसे प्रेरक और समृद्ध अनुभव में से एक था, जिन्होंने उन्हें चढ़ाते हुए देखा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *