UP Election 2022 : 5 बिंदुओं में समझिए बुंदेलखंड में योगी मजबूत हैं या अखिलेश आगे हैं?

0
UP Election 2022: Understand in 5 points, is Yogi strong in Bundelkhand or is Akhilesh ahead?

Understand in 5 points, is Yogi strong in Bundelkhand or is Akhilesh ahead?

UP Election 2022 : बुंदेलखंड में इस बार बीजेपी फिर से सपा का सफाया करना चाहती थी. यहां तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. इस क्षेत्र में बुंदेलखंड की 19 सीटें भी शामिल हैं. बीजेपी को 2017 के विधानसभा चुनावों में यहां की सभी 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

UP Election 2022 : इस बार चुनाव बीजेपी के लिए 2017 जितना आसान नहीं होने जा रहा है. सपा और बसपा ने उम्मीदवारों के चयन से मुकाबले को बीजेपी के लिए कड़ा बना दिया है. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव इस इलाके में रात दिन एक करके चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दोनों को उम्मीद है कि वो बुंदेलों के दिल में अपनी जगह बनाएं और 19 की 19 सीटें पार्टी के खाते में लाएंगे. लेकिन ये इतना आसान नहीं है. क्योंकि समीकरण बदल रहे हैं. यहां हम कुछ सीटों पर बात कर रहे हैं. जो बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं.

UP Election 2022 में बुंदेलखंड का गणित

  1. बबीना 1996 विधानसभा चुनावों से एक बार छोड़कर तीन दफ़ा बीएसपी के पाले में रही. पिछली बार यहां से बीजेपी को जीत मिली थी. हाथी के निशान पर इस बार यहां से पिछड़ी लोध जाति के दशरथ सिंह लोधी मैदान में हैं.
  2. समाजवादी पार्टी, जो पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2017 से पहले बुंदेलखंड में सीटों और वोट प्रतिशत के हिसाब से नंबर दो पर रही थी, इस बार अपना आधार बड़ा करने की कोशिश में है.
  3. सपा सिर्फ़ यादवों और बसपा केवल जाटवों की पार्टी है इस कारण ग़ैर-यादव और ग़ैर-जाटव वोट खिसककर बीजेपी में चला गया था. लेकिन इस बार यानी 2022 में समीकरण बदल सकते हैं.
  4. पिछड़ी जातियों में, जिन्होंने लोकसभा और विधान सभा चुनावों में बीजेपी का समर्थन किया था, आरक्षण कोटे को न भरे जाने और उसे कम करने को लेकर नाराज़ है.
  5. पिछली बार यादव वोट का एक हिस्सा बीजेपी को गया था. मगर इस बार वो पूरी तरह एसपी के साथ दिखता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *