यूपी चुनाव: बीजेपी नेता ने कहा- जूते में है दम, सरकार बनाएंगे हम
यूपी चुनाव: उत्तर प्रदेश में चुनावी रणभेरी बजने वाली है और राजनीतिक पार्टियां अपने अपने लड़ाकों को मैदान में उतार चुकी हैं. ऐसे में विवादित बयान तो दिए ही जाएंगे. तो बीजेपी नेता ने अपनी जूती के दम की बात की है.
यूपी चुनाव में इस बार सत्ताधारी बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला है. इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नेता अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे हैं. लेकिन इस ताकत में विवादित बयान भी खूब दिए जा रहे हैं. ऐसा ही एक बयान दिया बंदायू के अहमदनगर के असौली सीट से जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह उर्फ ‘झंडु भइया’ ने.
बदायूं में सहसवान विधानसभा क्षेत्र में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन में भाजपा के एक नेता ने ऐसा बयान दिया, जिसे सुनने के बाद सभी दंग रह गए। भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने जूते को लेकर बड़ा बयान दे डाला, उन्होंने कहा कि सरकार उसी की रहती है, जिसके जूते में दम होता है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि थाने व जिले में उसी की चलती है, जिसके जूते में बल होता है।
बंदायू के अहमदनगर के असौली सीट से जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह उर्फ ‘झंडू भइया’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अजित सिंह वैसे तो पहले से ही विवादों वाला चेहरा हैं और वे ऐसे ही बेजुबानी के लिए जाने भी जाते हैं। अजित सिंह ने इस बार सहसवान में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलने में जूता महिमा का ऐसा वर्णन किया कि वहां पर सुनने वाले सब हैरान थे।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र व देश में प्रजातंत्र बड़ी चीज है, लेकिन यह सच्चाई है कि सरकार उसी की चलती है जिसके जूते में दम होता है। जिले के सरकारी कार्यालयों से लेकर थाने में उसी की चलती है, जिसके जूते में दम होता है। जूत में दम हो तो ही सरकार चलती है। उन्होंने कछाल नगरपंचायत चेयरमैन को महागुंडा तक कह डाला।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें