आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है ?… इससे जुड़ी 6 बातें जरूर जान लीजिए

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत की. इसकी मदद से मरीज और डॉक्टर अपने रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं. पीएम ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

क्या है Ayushman Bharat digital mission?

  1. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से मोदी सरकार हेल्थ सेवाओं को डिजिटल ई कनेक्ट करना चाहती है. पूरे देश में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हर नागरिक की हेल्थ आईडी तैयार की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन को लॉन्च करते हुए कहा, “आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन, अब पूरे देश के अस्पतालों के डिजिटल हेल्थ सोल्यूशंस को एक दूसरे से कनेक्ट करेगा.”
  2. इस मिशन का सबसे बड़ा लाभ देश के गरीबों और मध्यम वर्ग को होगा. मरीज को देश में कहीं पर भी ऐसा डॉक्टर ढूंढने में आसानी होगी, जो उसकी भाषा भी जानता और समझता है और उसकी बीमारी का बेहतर इलाज का अनुभव रखता है.
  3. मरीजों को देश के किसी कोने में भी मौजूद स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क करने की सहूलियत बढ़ेगी. सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, बल्कि बेहतर टेस्ट के लिए लैब्स और दवा दुकानों की भी पहचान आसानी से संभव हो पाएगी.
  4. यूनिक हेल्थ कार्ड के बनने पर मरीजों को डॉक्टर के पास फाइल नहीं ले जानी होगी. उनके सारे रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे.
  5. यह मिशन अपने शुरुआती चरण में छह केंद्र शासित अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, लद्दाख, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन दीव में चलाया जा रहा है. इसे अब पूरे देश में शुरू किया गया है.
  6. अभी तक 2 करोड़ से अधिक देशवासियों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है और खास बात यह है कि इसमें आधी लाभार्थी महिलाएं हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *