Kisan News today: किसान आंदोलन से जुड़ी 5 बातें जिसकी वजह से मोदी सरकार में मची है खलबली

0

Kisan News today: कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन अब अगले चरण में प्रवेश कर चुका है. मोदी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी किसानों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं.

विपक्ष यह बात अच्छी तरह से जानता है एक किसान के पास सत्ता की चाबी है और इसीलिए राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चला कर सरकार का विरोध किया. यहां हम आपको 5 बातें बताने जा रहे हैं. यह बातें हैं जिसकी वजह से मोदी सरकार के भीतर खलबली मची हुई है.

Kisan News today: क्यों नहीं टूट रहे किसानों के हौसले?

1- महिलाओं का मिल रहा भरपूर समर्थन

इस किसान आंदोलन की खास बात यह है कि इसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. मानो महिलाओं ने ठान लिया हो किस सरकार के गुरुर को चकनाचूर करना है. सिंघु बॉर्डर हो या फिर टिकरी बॉर्डर 26 नवंबर से ही बड़ी तादाद में महिलाएं दिल्ली के बॉर्डर पर डटी हुई हैं. आंधी, तूफान, सर्दी, गर्मी कुछ भी महिलाओं के हौसलों को तोड़ नहीं पा रहा. किसान आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी ही मोदी सरकार की एक बड़ी मुसीबत बन गई है.

2- बच्चे भी ले रहे हैं आंदोलन में हिस्सा

शुरू में इस बात की आलोचना भी हुई कि किसान आंदोलन में बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन अगर आप आंदोलन स्थल पर जाकर देखें तो बच्चों के अंदर जोश और जुनून का ज्वार आपको फूटता हुआ दिखाई देगा. हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर यह बच्चे न सिर्फ मोदी सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं बल्कि अपने किसान पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ताल ठोक रहे हैं.

3- स्थानीय लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

इस किसान आंदोलन की एक खास बात यह भी है कि स्थानीय लोग भी किसानों का भरपूर समर्थन कर रहे हैं. जब किसानों ने संसद घेराव का ऐलान किया तब स्थानीय लोगों ने भी किसानों का साथ दिया. अगर किसान आंदोलन को स्थानीय लोगों का समर्थन ना होता तो बीते 7 महीनों से जो ज्वाला धधक रही है वह बहुत पहले ही शांत हो चुकी होती.

4- विपक्ष को मिल गया है एक बड़ा मुद्दा

किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष भी खुलकर मोदी सरकार के खिलाफ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस लगातार संसद से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस किसानों के प्रति समर्थन जताने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi Driving Tractor) सोमवार को ट्रैक्टर के जरिये विजय चौक पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और बाकि नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.पैंट शर्ट पहने राहुल गांधी ट्रैक्टर चला रहे थे, जबकि उनके साथ कई कांग्रेस नेता तख्तियां लेकर ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे.

5- सरकार के घमंड ने किसानों के हौसले बढ़ाएं

किसान आंदोलन को लेकर सरकार का रुख बेहद आलोचनात्मक रहा है. किसानों का आरोप है कि सरकार शुरू से ही उनके पवित्र आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश करती रही है. बहुत से किसान तो दबी जुबान में यह भी कहते हैं कि अगर सरकार ने लचीला रुख अपनाते हुए किसान संगठनों से बात की होती तो अब तक इस मसले का हल निकाला जा चुका होता. लेकिन मोदी सरकार के घमंड भरे रवैए ने अन्नदाता का आक्रोश और ज्यादा बढ़ा दिया है.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *