Rajasthan news: सचिन पायलट 28 जुलाई को कुछ बड़ा करेंगे, कांग्रेस से जुड़ी बड़ी ख़बर

Rajasthan news: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है ऐसे में राजस्थान कैबिनेट का 28 जुलाई को होने वाला विस्तार बहुत कुछ तय करेगा.
Rajasthan news: कांग्रेस पार्टी इन दिनों अंदरूनी कलह को खत्म करने की जोरदार कवायद में लगी हुई है. कांग्रेस आलाकमान ने पहले पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच चल रही खींचतान को खत्म कराया और अब बारी राजस्थान की है. राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की रात को खत्म कराने की कोशिश है चल रही हैं.
जयपुर में रविवार को कांग्रेस विधायकों और पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. इस मीटिंग में कुछ निर्दलीय विधायक और सचिन पायलट खेमे के विधायक भी शामिल हुए. पायलट खेमे के विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावरिया ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस में देश भर में बदलाव हो रहे हैं, उससे हमें भी उम्मीद जगी है कि यहां भी न्याय होगा.
Also Read:
- कहानी उन जजों की जिनके लिए सरकार से सवाल करना गुनाह हो गया!
- महर्षि यूनिवर्सिटी ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित, रोजगार परक शिक्षा का लिया संकल्प
- एक साथ आयेंगे मशहूर शिक्षाविद, नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा
- समान नागरिक संहिता कानून है या साजिश…. जानिए?
- समान नागरिक संहिता कैसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की अगली कड़ी है?
राजस्थान कांग्रेस के लिए 28 जुलाई और 29 जुलाई की तारीख बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन कैबिनेट विस्तार होना है. राजस्थान एआईसीसी के प्रभारी अजय माकन ने पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर की कांग्रेस टीमों की नियुक्ति पर राय लेने के लिए कांग्रेस विधायकों से अलग-अलग मिलने के लिए मैं 28 जुलाई और 29 जुलाई को फिर से राजस्थान का दौरा करूंगा.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी राज्यों में पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को खत्म किया जाए. इसीलिए पहले पंजाब और अब राजस्थान में पार्टी पूरा फोकस कर रही है. माकन ने कहा कि हम अपने नेताओं के साथ कैबिनेट विस्तार, कांग्रेस के जिला और ब्लॉक स्तर के प्रमुखों की नियुक्ति और बोर्डों और निगमों में नियुक्तियों पर चर्चा कर रहे हैं. सभी ने कहा है कि नेतृत्व जो फैसला करेगा उसे स्वीकार करेंगे.
राजस्थान में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, पायलट को क्या मिलेगा?
गाहे-बगाहे इस तरह की खबरें आ ही जाती हैं जिसमें यह कहा जाता है कि सचिन पायलट अपनी भूमिका को लेकर नाखुश चल रहे हैं. ऐसे में जब 28 जुलाई को गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा तब पायलट खेमे को मनाने के लिए क्या फैसले लिए जाएंगे सभी की नजर इस पर टिकी है. कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन की मौजूदगी में विधायकों को 28 और 29 जुलाई को जयपुर में रहने का निर्देश दिया गया है.
ऐसी भी खबरें आ रही है कि जयपुर में पायलट खेमा पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. मुकेश भाकर और रामनिवास गावरिया ने कहा, राजस्थान में लंबे समय से जो इंतजार कर रहे हैं, वह पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी जो कहेंगे, उसकी पालना की जाएगी तो उम्मीद करते हैं कि अब राजस्थान में सब ठीक हो जाएगा.
(इनपुट- भाषा)
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)