UP news: अखिलेश ने CM योगी को क्यों कहा ‘ठाठा बाबा’, बोले- ‘यह सब होगा तभी बनेगी सपा सरकार’

0

UP news: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर से योगी सरकार पर करारा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि ‘ठाठा बाबा’ की ठोको नीति का ही परिणाम है कि भाजपाई बेलगाम हो गए हैं.

UP news: #नहीं_चाहिए_भाजपा ट्रेंड करा कर भाजपा विरोधी माहौल तैयार करने में लगे सपा प्रमुख ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक नया नाम दिया है. उन्होंने कहा है कि आजकल ‘ठाठा बाबा’ की ठोको नीति ने भाजपाइयों को बेलगाम कर दिया है. अखिलेश यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज अपने चरम पर है हालत यह है कि कोई भी कहीं भी किसी को भी थप्पड़ जड़ के या गोली मार कर निकल लेता है. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था कहीं दिखाई ही नहीं दे रही.

अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ को ठाठा बाबा कहा है. यह ट्वीट उन्होंने मथुरा की एक घटना के बाद किया. दरअसल मथुरा के फरहा में बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक टोल कर्मी को सत्ता की हनक दिखाते हुए थप्पड़ जड़ दिया. न सिर्फ थप्पड़ जड़ा बल्कि महुअन टोल प्लाजा को 18 मिनट से ज्यादा वक्त तक फ्री कराई रखा. विधायक जी के थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

टोल प्रबंधक सज्जन कुमार ने बताया कि शाम करीब 4:00 बजे विधायक जी का काफिला टोल से गुजरा था. रोहतक के मुताबिक विधायक जी की गाड़ी सबसे आगे थी और सिग्नल ऊपर नीचे होने में ही विधायक जी को गुस्सा आ गया जिसके बाद उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और टोल कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना को मुद्दा बनाते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी को ठाठा बाबा कहते हुए कहा है की सीएम साहब की ठोको नीति का परिणाम ही है कि भाजपा विधायक, नेता बेलगाम हो गए.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *