वैलेंटाइन डे पर पुरुष ही पहले क्यों बोले ‘आई लव यू’?

0

इंटरनेट ने प्यार की दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. प्रेम की परिभाषाएं बदल गई हैं और प्यार करने के तरीकों में भी बदलाव हुआ है. लेकिन वैलेंटाइन डे को एक पुरुष से ही क्यों यह उम्मीद की जाती है कि वह पहले ‘आई लव यू’ बोले. क्योंकि प्रेम की यह पुरानी रवायत है की पहल पुरुष ही करता है.

कुछ बरस पहले तक भारत में ऑनलाइन डेटिंग को अच्छा नहीं समझा जाता था, लेकिन अब यह एक ट्रेंड बन गया है. एक अनुमान के मुताबिक, अब हर पांच में से एक रिलेशनशिप ऑनलाइन शुरू हो रहा है. यही वजह है कि ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स की बाढ़ आ गई है. अमेरिका और यूरोप में स्टैब्लिश कई बड़ी डेटिंग कंपनियां भारत में कारोबार खड़ा कर रही हैं. इसी में से एक है, ‘बम्बल’ जिसमें हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी निवेश किया है. अब तक प्यार में इजहार करने का झंडा ज्यादातर पुरुष ही थामे रखता है. लेकिन अब महिलाओं में ऑनलाइन प्यार तलाशने का चलन बढ़ा है. मुखर हो रहीं महिलाएं आगे बढ़कर पुरुषों से प्यार का इजहार करने से भी नहीं हिचकिचा रही हैं.

डेटिंग एप अपने बदल दिया वैलेंटाइन तलाशने का तरीका

बम्बल ने डेटिंग ऐप के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. इस डेटिंग ऐप में महिलाओं की सुरक्षा और कंफर्ट को ध्यान में रखकर कई बेहतरीन फीचर्स तैयार किए गए हैं. इस ऐप पर महिलाएं ही सबसे पहले पहल कर सकती हैं. अगर किसी लड़के को किसी लड़की की प्रोफाइल पसंद भी आ गई, तो वह उसे मैसेज नहीं कर पाएगा. फोटो डाउनलोड नहीं कर पाएगा, किसी तरह की ऑनलाइन स्टॉकिंग तो भूल ही जाइए. अब महिलाएं वैलेंटाइन डे जैसे मौकों पर इस तरह के ऐप के जरिए अपने प्रेम की तलाश करने से ही हिचकती नहीं है.

पश्चिमी देशों के बाद भारत में भी बढ़ रहा है चलन

ऑनलाइन डेटिंग का यह फैशन पश्चिमी देशों से होता हुआ भारत पहुंचा है. सबसे पहला डेटिंग ऐप 1995 में शुरू हुआ, जिसका नाम ‘मैच डॉट कॉम’ था. इसके बाद 2000 में ‘ई-हार्मनी’ और 2002 में ‘एश्ले मैडिसन’ शुरू हुआ, जिन्होंने ऑनलाइन डेटिंग का शुरुआती क्रेज शुरू किया. साल 2012 में ‘टिंडर’ लॉन्च हुआ, जो पहला डेटिंग ऐप था, जिसमें स्वाइप की सुविधा थी. मार्च, 2014 तक टिंडर पर दुनियाभर में रोजाना करोड़ों जोड़ों के मैच हो रहे थे. साल 2014 में ही टिंडर की को-फाउंडर व्हाइटनी वोल्फ ने बम्बल शुरू किया, जो महिला प्रधान डेटिंग ऐप है. इन महिला प्रधान डेटिंग एप के आने से प्यार की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखा गया है.

https://youtu.be/yfyf8AMwKKs

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *